पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप, मामला दर्ज

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप, मामला दर्ज

Former Prime Minister Deve Gowda's grandson Prajwal Revanna accused of sexual harassment, case registered
Former Prime Minister Deve Gowda's grandson Prajwal Revanna accused of sexual harassment, case registered

(बुन्देली बाबू डेस्क) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जनता दल सेक्युलर के नेता प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल के कई विडियो सामने आने के बाद कर्नाटक और पूरे देश की राजनीति में तपिश महसूस की जा रही है। मामले को लेकर आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना द्वारा साजिश की बात की गई है वही भाजपा पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है। मामले की पीड़ित महिलाओं के बयानों के आधार पर कर्नाटक पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। मामला गरमाने के बाद आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना जर्मनी भाग गये है।

लोकसभा चुनाव के बीच सामने आये इस सनसनीखेज मामले को लेकर जेडीएस और भाजपा खेमा हलाकन है, दरअसल प्रज्जवल रेचन्ना हासन सीट से जेडीएस पार्टी और एनडीए के उम्मीदवार है जिनके समर्थन में में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी आम सभा कर वोट की अपील की थी। अब प्रकरण सामने आने के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस हमलावर है। राज्य महिला आयोग द्वारा भी मामले की एसआईटी जांच की मांग की गई थी।

मामले में पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़िताओं के बयान हैं, जो प्रज्वल की हैवानियत बयां कर रहे हैं। कुछ लोग प्रज्वल की इस हरकत को लेकर उन्हें मानसिक बीमार बता रहे हैं तो कुछ सेक्स अडेक्टिव बता रहे हैं। महिला आयोग ने इस घटना को दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल करार दिया है। बताया जा रहा है कि अधिकांश वीडियो में महिलाएं प्रज्वल से उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रही हैं। वह गिड़गिड़ा रही हैं लेकिन वह उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। इतना ही नहीं वह खुद इस यौन शोषण का वीडियो बनाते हुए भी कई क्लिप में नजर आ रहा है।

मामले के 200 से अधिक वीडियों वायरल
कर्नाटक और देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस स्केन्डल को दुनिया का सबसे बड़ा मामला बताया जा है, मीडिया की खबरों के मुताबिक इस मामले से जुड़े लगभग 200 वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। मीडिया रिर्पाेटों के मुताबिक मामले से जुड़ी एक पेन ड्राइव में ऐसे लगभग 2900 वीडियों क्लिप है जो यौन उत्पीड़न से जुड़े इस मामले को संगीन बनाते है। देश के बड़े समाचार संस्थान का दावा है कि मामले के संबंध में भाजपा के एक लोकल पदाधिकारी द्वारा पूर्व में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। इस बीच बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा की एक चिट्ठी भी सामने आई है, जो उन्होंने पिछली साल दिसंबर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को लिखी थी. 

आठ दिसंबर 2023 को लिखी इस चिट्ठी में देवराजे गौड़ा ने दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें महिलाओं के यौन शोषण के करीब तीन हजार वीडियो हैं देवराजे ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना समेत एचडी देवेगौड़ा के परिवार के कई नेताओं पर गंभीर आरोप हैं और जेडीएस के साथ हम गठबंधन मे उन्होंने दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें कुल 2,976 वीडियो हैं. इन वीडियोज में कुछ महिला सरकारी अफसर भी दिख रहीं हैं. इन वीडियो का इस्तेमाल सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल रहने के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है.

घर की सहायिका ने लगाये गंभीर आरोप प्रकरण दर्ज
महिला ने पुलिस को बताया कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की करीबी रिश्तेदार है। उसका भी प्रज्वल ने यौन उत्पीड़न किया है। महिला ने कहा कि उसे रेवन्ना ने 2011 में घरेलू सहायक के रूप में काम करने के लिए बुलाया था। 2015 में, रेवन्ना ने उन्हें होलेनारसीपुर के एक छात्रावास में रसोइये की नौकरी दिलाने में मदद की। वह 2019 में अपने बड़े बेटे की शादी के दौरान रेवन्ना के घर फिर से शामिल हो गईं।

महिला ने आरोप लगाया कि उनके घर काम शुरू करने के चार महीने बाद से ही देवेगौड़ा के बेटे रेवन्ना ने उसका यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था और उनका बेटा प्रज्वल रेवन्ना उसकी बेटी को वीडियो कॉल करके उसके साथ अश्लील बातें करता था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी एचडी रेवन्ना की पत्नी घर से बाहर जाती, तो वे महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाते और उन्हें बुरे तरीके से छूते थे। इतना ही नहीं साड़ी की पिन हटा कर वह यौन उत्पीड़न भी करते थे। महिला ने दावा किया कि प्रज्वल ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की, जिसके बाद उसने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने कई महिलाओं का यौन शोषण किया और उन सभी का अश्लील वीडियो भी बनाया। इनमें से कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।

बसपा के युवा चेहरे आकाश आनंद पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्रकरण दर्ज

ऐसे सामने आया मामला
महिला ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, प्रज्वल के अश्लील वीडियो सामने आए और उसके पति ने उस पर संदेह करना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस से उसे सुरक्षा प्रदान करने और रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले को लेकर महिला आयोग गंभीर
इधर कर्नाटक महिला आयोग ने अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने बताया कि किस तरह उनके सामने पूरा प्रकरण आया।नागलक्ष्मी ने कहा, मुझे प्रज्वल के खिलाफ शिकायत के साथ एक पेन ड्राइव मिली। जब मैंने इस पेन ड्राइव को लगाकर वीडियो देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। प्रज्वल अलग-अलग महिलाओं का यौन शोषण करते नजर आ रहा था। वीडिया में महिलाएं खुद को छोड़ने की उससे गुहार लगा रही थीं। ये वीडियो इतने आपत्तिजनक हैं कि मैं इन्हें देख नहीं सकी। मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती। आप समझ सकते हैं कि जब मैं उसे देख नहीं पाई, बयां नहीं कर सकती, उस सीन को सोचकर मेरे रोंगटे खड़े होते हैं तो उन महिलाओं पर क्या बीती होगी। मैंने तत्काल सीएम को पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीटर एक्स अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें लिखा है कि- जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर च्ड फोटो खिंचवाते हैं। जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले च्ड स्वयं जाते हैं। मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं। आज कर्नाटका का वह नेता देश से फरार है। उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला।
मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे?

प्रज्वल ने किया साजिश का दावा
कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने मामले में रविवार को जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच पता चला है कि रेवन्ना जर्मनी भाग गए हैं। कर्नाटक के हासन से सांसद रेवन्ना इसी सीट से लोकसभा चुनाव कैंडिडेट हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। आरोप है कि रेवन्ना एक-दो नहीं, बल्कि सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण में शामिल हैं और उन्होंने इसकी विडियो रेकॉर्डिंग भी की है। इन विडियो में वह नजर आ रहे हैं। हालांकि देश छोड़ने से पहले रेवन्ना ने दावा किया कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है।

देवरी नगरपालिका अध्यक्ष निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*