स्कूली बच्चियों के मुख से सुदामा चरित्र गीत सुनकर चकित हुए दमोह कलेक्टर

दमोह की पाठक कालोनी स्थित सीएम राइज स्कूल का जायजा लेने पहुँचे थे कलेक्टर

Damoh Collector was surprised to hear Sudama charitra song from the mouth of school girls
Damoh Collector was surprised to hear Sudama charitra song from the mouth of school girls

(बुन्देली बाबू) दमोह के सिविल लाईन क्षेत्र पाठक कालोनी स्थित सीएम राइज प्राथमिक स्कूल का जायजा लेने पहुँचे दमोह कलेक्टर उस समय चकित रह गये, जब स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने उन्हे मधुर आवाज में गाकर सुदामा चरित्र सुनाया। कक्षा 3 एवं कक्षा 4 में अध्यननरत सगी बहनों द्वारा लोक गायन की अनूठी शैली में सुनाये गये इस सरस भजन को सुनकर जिला कलेक्टर प्रभावित हुए और उन्होने बालिकाओं की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

दरअसल दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर दमोह स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे है। इसी क्रम में विगत 21 जून को वह दमोह के सिविल लाईन इलाके में पाठक कालोनी स्थित सीएम राइज प्राथमिक विद्यालय पहुँचे और शैक्षणिक व्यवस्था एवं प्रबंधन का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होने बच्चों पढ़ाया एवं उनके सवालों के जबाब दिए साथ ही उनसे प्रश्न पूछे एवं उनके लेखन का मूल्यांकन भी किया। इस अवसर जिला कलेक्टर को कक्षा 3 में अध्ययनरत दिव्यांशी यादव एवं कक्षा 4 में अध्ययनरत मीनाक्षी यादव ने अपनी मधुर आवज में गाकर सुदामा चरित्र सुनाया जिसे सुनकर उन्हे बड़ी प्रसन्नता हुई एवं उन्होने बच्चियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लोक गीत एवं संगीत अनमोल विरासत है, हजारों वर्षो का ज्ञान, इतिहास एवं धर्म इन्ही के माध्यम से पीढ़ी दर पीढ़ी संचित रहा है।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश
इस मौके पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्कूल में बच्चों को प्रदाय किए जा रहीे मध्याह्न भोजन चखा एवं भोजन गुणवत्तापूर्ण तथा मीनू अनुसार ना मिलने पर सम्बंधित एजेंसी को सुधार करने निर्देश दिए

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*