(बुन्देली बाबू) अजीबो गरीब घटनाओं अतरंगी, अंदाज और बेबाकी के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर इन दिनो लुटेरी दुल्हन को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल कानुपर की काकवन थाना पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग को गिरप्तार किया है जिसने 7 दूल्हों से फर्जी शादी रचाकर उनके घर से नगदी, गहने और कीमती वस्तुओं की चोरी की। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों से लूटे गये नगदी, आभूषण मोबाइल, एवं एटीएम सहित अन्य सामग्री जब्त की है।
कानपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मुस्कान नाम की एक महिला भी शामिल है। जो शादीशुदा होने के बाद भी ऐसे लोगों को अपनी जाल में फांसती थी जिनकी या तो शादी नहीं हुई या फिर शादी के बाद पत्नी मर चुकी हो। परिवार संभालने का लालच देकर सामने वाले को अपने विश्वास में लेती थी और फिर धोखा देकर नौ दो ग्यारह हो जाती थी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने गिरोह की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि सजेती थाना, औरैया और झांसी में भी लुटेरी दुल्हन बनकर लोगों को लूटने का काम किया गया है। दोनों जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। मामला ककवन थाना क्षेत्र का है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दीपक उर्फ रमेश पुत्र वंशलाल निवासी बिच्छीपुर रेउना, कानपुर नगर, रजनीश उर्फ पंडित पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी मौदहा जिला हमीरपुर, राजकुमार साहू उर्फ़ राजा पुत्र राम जी निवासी हैबतपुर पोस्ट कोड़ी थाना कोतवाली बलिया और मुस्कान यादव पुत्री राजेश निवासी पश्चिम टोला थाना हल्दी बलिया शामिल है।
टाइगर रिजर्व में मिला नरकंकाल, लापता महिला होने की आशंका पर मौत बनी पहेली
शादी के इक्छुक युवकों और विधुरों को बनाते थे निशाना
उन्होंने बताया कि लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्य ऐसे घर को चिन्हित करते थे। जिनके पत्नी या तो मर चुकी है या फिर कहीं दूसरी जगह चली गई। परिवार संभालने का प्रलोभन देकर वह नजदीकी और शादी कराने का भी आश्वासन लेते थे। इसके बदले में पैसे की भी डिमांड होती थी। इसी प्रकार की एक शादी में 70 हजार रुपए की मांग हुई थी। मंदिर में सात फेरे और जय माल डालकर शादी हो जाती थी। जिसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं है। पुलिस के मुताबिक कई बार झूठी शादिया रचा चुकी मुस्कान असल जिंदगी में दो बार शादी कर चुकी है। पहली शादी के वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथी और मामले के आरोपी राजकुमार साहू उर्फ राजा से दूसरा ब्याह रचाकर पत्नि के रूप में रह रही है।
नशीला पदार्थ खिलाकर देते थे लूट को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ लोगों को बेवकूफ बनाकर लूट को अंजाम देते थे। पहले किसी को शादी के जाल में फंसाकर दुल्हन के ऐवज में मोटी रकम वसूल की जाती थी। बाद में मंदिर में ब्याह का झूठा दिखावा करते थे। जिसके बाद मुस्कान का पति राजकुमार दुल्हन का भाई बनकर पति घर में रहने आ जाता था। रात नींद की गोली देकर सबको सुला देते थे और चुपचाप जेवर और नगदी लेकर मौके से भाग जाते थे। लूटी गई संपत्ति का आपस में बटवारा होता और फिर नए शिकार की तलाश में लग जाते। उन्होंने बताया कि औरैया और झांसी पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में जेवर, मोबाइल आदि बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा मामले के आरोपितों के विरूद्ध धारा 419, 420, 495, 496, 120 बी, 406, 380, 422 ता.हि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। पकड़ने वाली टीम में ककवन थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अभिलाष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक शैंकी त्यागी, उप निरीक्षक सुधांशु, उप निरीक्षक अक्षय कुमार सहित और पुलिसकर्मी शामिल थे।
कोपरा गांव में शराब के नशे में धुत बेटे ने सगी माँ को पीट पीटकर मार डाला
Leave a Reply