राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में भारी भीड़ से बिगड़े हालात, आयोजक पर मामला दर्ज

असम के जोराहट में अधिक भीड़ के कारण बदला रूट पर बन गई भगदड़ की स्थिति

Situation deteriorated due to huge crowd in Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra, case registered against organizer.
Situation deteriorated due to huge crowd in Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra, case registered against organizer.

(बुन्देली बाबू) कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में असम के जोरहट में अधिक भीड़ के कारण हालात बिगड़ने एवं निर्धारित रूट बदलने के चलते यात्रा के आयोजक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत विस्ब शर्मा द्वारा भी यात्रा के शहरी इलाकों से निकाले जाने के पक्षधर नही है। उन्होने चिकित्सालय एवं स्कूल कालेजों का हवाला देते हुए यात्रा को शहर के बाहर से निकाले जाने को कहा है।

जो धर्म को शर्ट की तरह पहनते है वो धर्म से फायदा उठाने की कोशिश करते है

राहुल गांधी की इस यात्रा के आयोजक के विरूद्ध असम में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम के जोरहाट शहर के अंदर दूसरे मार्ग से ले जाई गई जिससे भगदड़ जैसे हालात बन गए. जबकि इस यात्रा के लिए दूसरे मार्ग की अनुमति दी गई थी. अनुमति मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते से जाने के आरोप में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और इसके मुख्य आयोजक के बी बायजू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा को के बी रोड की ओर से जाने की अनुमति दी गई थी. इसके बजाय यह शहर में एक अन्य मार्ग से चली गयी, जिससे क्षेत्र में ‘अराजक स्थिति’ पैदा हो गई. उन्होंने कहा, ‘ अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घटना का स्वतरू संज्ञान लेते हुए यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ जोरहाट सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.’

जिला प्रशासन के निर्देशों एवं यातायात नियमों का उल्घंन का आरोप
अधिकारी के अनुसार, प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि यात्रा ने जिला प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया और इसने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोहित वेमुला को वंचितो के संघर्ष का प्रतीक बताया

मुख्यमंत्री हेमंत विस्ब सरमा यात्रा से डरे-विपक्ष
विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने इसे यात्रा के समक्ष अनावश्यक बाधा पैदा करने की एक चाल बताया है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी प्वाइंट पर यातायात मार्ग परिवर्तन के लिए पुलिस तैनात नहीं थी. निर्धारित मार्ग बहुत छोटा था और हमारे साथ बहुत भीड़ थी इसलिए, हमने यात्रा को कुछ मीटर के लिए दूसरे रास्ते पर ले लिया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि यात्रा को (असम में) पहले दिन मिली सफलता से हिमंत विश्व शर्मा डर गए हैं और अब इसे पटरी से उतारना चाहते हैं.”

बता दें कि यह यात्रा असम में 25 जनवरी तक जारी रहेगी जो 17 जिलों में 833 किमी का सफर तय करेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. इधर कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा कहना है कि हमने कहा है कि शहरों के अंदर से नहीं जाना है। जो भी वैकल्पिक रास्ता मांगा जाएगा, उसकी अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन अगर शहर के अंदर से जाने की जिद्द की जाएगी, तो हम पुलिस की व्यवस्था नहीं करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*