रक्षाबंधन पर बरमान में नर्मदा स्नान करने गये 2 युवक बहे, NDERF-SDERF टीम कर रही तलाश

डूब रहे दोस्त को बचाने कूदा युवक भी तेज धार में डूबा, 24 घंटे बाद भी लापता

2 youths drowned in Narmada river, had gone to take bath on Rakshabandhan in Barman, NDERF team is searching
2 youths drowned in Narmada river, had gone to take bath on Rakshabandhan in Barman, NDERF team is searching

(बुन्देलीबाबू) नरसिंहपुर के बरमान स्थित नर्मदा नदी के घाट पर दोस्तों के साथ रक्षाबंधन पर्व पर स्नान करने गये दो युवक तेज बहाव में बह गये जिसके बाद से SDERF टीम एवं पुलिस बल उनकी तलाश में जुटा है। प्राप्त जानकारी के दोनो युवक सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम सरखेड़ा एवं खामखेड़ा के निवासी है। 24 घंटे बाद भी पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम स्टीमर बोट से युवको की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम खामखेड़ा का निवासी पृथ्वी सिंह राजपूत 21 वर्ष एवं गोलू सिंह राजपूत 24 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रक्षाबंधन के दिन नर्मदा स्नान करने बरमान गये थे। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे ये युवक पुराने पुल एवं नये पुल के बीच स्थित सतघारा घाट पर स्नान कर रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ और पृथ्वी सिंह एवं गोलू सिंह अभी तक लापता है।

दोस्त को बचाने में गवांई जान
सहायक उप निरीक्षक सुमित तिवारी ने बताया कि उक्त घाट एकांत में स्थित है जिस पर स्थानीय जानकार लोग ही स्नान के लिए जाते है। पुलिस के मुताबिक घटना लगभग दोपहर 1 बजे की है, घटना स्थल पर मौजूद युवको ने पुलिस को बताया कि पृथ्वी सिंह स्नान करते समय डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गोलू सिंह ने नदी में छलांग लगाई थी परंतु तेज बहाव होने के कारण वह भी बहने लगा और फिर डूब गया। एएसआई सुमित तिवारी ने बताया कि वर्षाकाल में ऐसी घटनाओं की संभावना के चलते रेतघाट एवं सीढ़ी घाट पर पुलिस बल, एनडीआरएफ-SDERF की टीम तैनात की गई है साथ में बोट एवं नाव की व्यवस्था भी रहती है परंतु घटना स्थल एकांत में होने के कारण पुलिस को बिलंब से सूचना मिली थी जिसके कारण त्वरित बचाव नही हो सका।

24 घंटे बाद भी युवकों का सुराग नही
मंगलवार दोपहर हुई घटना के बाद से बरमान चौकी पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है। बोट एवं गोताखोरों की मदद से पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा आगे की ओर अन्य घाटों पर निगरानी बढ़ाई गई है, साथ ही ग्रामीणों को भी सूचना भेजी गई है।

जिसके जागने के इंतजार में पलके भिगोई वो रक्षाबंधन पर बिलखता छोड़ गया

लवकुश नगर के जंगल में पेड़ से जंजीरों में जकड़े युवक-युवती के अधजले शव मिले

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*