मुख्यमंत्री शिवराज बोले मध्यप्रदेश में लव तो चल सकता है लेकिन जिहाद नही

भोपाल के जम्हूरी मैदान में आयोजित ब्राम्हण सम्मेलन में आये हजारों विप्रबंधु

Chief Minister Shivraj said that love can work in Madhya Pradesh but Jihad cannot.
Chief Minister Shivraj said that love can work in Madhya Pradesh but Jihad cannot.

(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लव और जिहाद को लेकर आज बड़ा बयान दिया, भोपाल के जम्हूरी मैदान में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर लव तो चल सकता है परंतु जिहाद किसी भी कीमत पर नही चलने दिया जाएगा।

इस प्रकार की हरकत करने वाले पूरी तरह से नेस्तानाबूत कर दिये जायेंगे। ये मैं आपको वचन देतो हूं ऐसी चीजे हम मध्यप्रदेश की धरती पर नही होने देंगे।

इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जो ब्रह्मा यानी ईश्वर को जान ले, वही ब्राह्मण है। ब्राह्मणों के मान, सम्मान और कल्याण में हमारी सरकार कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होने कहा कि हमने ये फैसला किया है, मध्यप्रदेश में मंदिर की जमीन की नीलामी अब केवल पुजारी ही करेंगे। प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के संस्कृत के छात्रावासी विद्यार्थियों को 8 हजार रुपये और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 10 हजार प्रदान किए जाएंगे।

उन्होने कार्यक्रम में घोषण करते हुए कहा कि भगवान परशुराम जी की जयंती के दिन शासकीय अवकाश रहेगा, उन्होने कहा कि ऐसी कोई विधा नहीं, जो ब्राह्मणों से अछूती रही हो, किसी का राजपाठ बिना ब्राह्मण के नहीं चलता। उन्होने वराह मिहिर, आर्यभट्ट सहित अन्य भारतीय प्रतिभाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा, राजनीति, अर्थशास्त्र और विज्ञान सभी क्षेत्रों में ब्राम्हणों का अमूल्य योगदान है। ब्राह्मणों ने धर्म, संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं को संरक्षित करने का काम किया है।

चुनाव से पहले हर वर्ग को लुभाने के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विप्र सम्मेलन कई घोषणायें कर विप्र वर्ग को अपने पक्ष में लाने का पुरजोर प्रयास किया। उन्होने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के ब्राम्हण होने की बात कर कार्यक्रम में आई भीड़ को अपने पाले में लाने का प्रयास किया।

क्या बोले शिवराज

-हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी ब्राह्मण हैं
-राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी ब्राह्मण हैं
-विजयराघवगढ़ में 108 फीट अष्टधातु की भगवान परशुराम की प्रतिमा लगेगी
-भगवान परशुराम जयंती के दिन अवकाश रहेगा
-जानापाव को विकसित करने के लिए निरंतर लगे हैं
-संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले को मिलेगा स्टायफंड
-1 से 5 तक पढ़ने वाले को 8 हजार स्टायफंड
-6 से 12 तक पढ़ने वालों को 10 हज़ार दिया जाएगा
-भगवान परशुराम की जीवनी पूरे पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएगी
-मंदिरों की जमीन पुजारी नीलाम करेंगे
-ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के लिए ब्राह्मणों से चर्चा करेंगे
-भोपाल में ब्राह्मणों को उपलब्धता के अनुसार जमीन दी जाएगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*