छतरपुरः बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो की ट्रक से भिडंत, 7 लोगों की मौत

घटना में 6 घायल, 4 की हालत गंभीर, दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने घटना पर शोक जताया

Chhatarpur: An auto rickshaw full of devotees going to Bageshwar Dham collided with a truck, 7 people died, 6 injured in the accident, 4 in critical condition
Chhatarpur: An auto rickshaw full of devotees going to Bageshwar Dham collided with a truck, 7 people died, 6 injured in the accident, 4 in critical condition

(बुन्देली बाबू) छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र बागेश्वर घाम जा रहे एक सवारी आटो और ट्रक में हुई भीषण भिडंत में आटो में सवार 7 व्यक्तियों की मौत हो गई एवं 6 घायल हो गये जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि छह लोगों के घायल होने की भी खबर है.

घटना मंगलवार तड़के सुबह 5 बजे की बताई गई है, घटना उस समय हुई जब ऑटो सवारियों को स्टेशन से लेकर झांसी खजुराहो मार्ग से बागेश्वर धाम की ओर जा रहा था उसी दौरान सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ग्राम कदारी के समीप वह आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। घटना के कारण स्पष्ट नही हो सके है। घटना के बाद घायलों को 108 ऐम्बूलेंस सेवा से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को ग्वालियर रिफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह उत्तरप्रदेश के आगरा, लखनऊ एवं फर्रूखाबाद से आये एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो टेक्सी वाहन क्रमांक यूपी 95 एटी 2421 में सवार हुए थे। रास्ते में ग्राम कदारी के पास वह ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीबी 6479 से टकरा गया, दोनो वाहनों की भिडंत इतनी भीषण थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसमें सवार 7 लोगो की मौत हो गई। और सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर किया गया है।

रक्षाबंधन पर बरमान में नर्मदा स्नान करने गये 2 युवक बहे, NDERF-SDERF टीम कर रही तलाश

ओव्हर लोड था वाहन, टक्कर को लेकर संशय
जानकारों का मानना है कि ऑटो सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी, जिसके चालक के नींद के झोंके में आने के कारण वह आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। वही कुछ लोगो का मानना है कि ट्रक के लापरवाही पूर्वक ब्रेक मारने के कारण हादसा हुआ और गंभीर घटना सामने आई।

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया।

मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। सामने आई जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका (उम्र डेढ़ साल) की मौत हुई है। इस हादसे में लखनऊ की रहने वाली संगीता यादव के पति और 1 साल की बच्ची की मौत होने की सूचना है. वहीं इस परिवार की 2 बेटियां गंभीर रुप से घायल हैं.

लवकुश नगर के जंगल में पेड़ से जंजीरों में जकड़े युवक-युवती के अधजले शव मिले

जिसके जागने के इंतजार में पलके भिगोई वो रक्षाबंधन पर बिलखता छोड़ गया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*