कोपरा ग्राम में 3 महिलाओं एवं 1 बच्ची का शव कुंए से बरामद, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

एफएसएल टीम ने साक्ष्य खंगाले, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया

Bodies of 3 women and 1 girl recovered from a well in Kopra village, suspicion of mass suicide
Bodies of 3 women and 1 girl recovered from a well in Kopra village, suspicion of mass suicide

(देवरीकलाँ) सागर जिले की देवरी तहसील के ग्राम कोपरा में एक ही परिवार की 3 महिलाओं एवं एक बच्ची का शव कुंए से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 2 महिलाओं के शव कुंए में फंदे पर लटकते मिले जबकि एक वृद्ध महिला एवं 7 वर्षीय बच्ची का शव कुंए के अंदर पानी में तैरता बरामद किया गया है। मामला परिवार में विगत 1 माह पूर्व हुई एक महिला की आत्महत्या के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। परिजनों द्वारा सामूहिक आत्महत्या की आशंका जाहिर की जा रही है परंतु मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ की गई है। सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक दिन पूर्व एक परिवार के 3 व्यक्तियों की आत्मघात की घटना के बाद इस घटना ने पूरे जिले को दहला दिया है।

थाना के प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी जिसके बाद एडीशनल एसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुँचे और परिवार जनों से घटना की जानकारी ली गई। परिजनों ने बताया कि रात्रि में वह खाना खाकर सो गये थे सुबह उन्होने कुंए में महिलाओं के शव लटकते पाये जिसकी सूचना सरपंच को दी गई थी। पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम की मदद से चारों शव कुंए से निकलवाये गये एवं फोरेसिंक टीम द्वारा घटनास्थल एवं शवों का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये गये।

पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम पर शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपे गये है। थाना पुलिस ने बताया कि कुंए में फंदे पर लटकती मिली महिलाओं की पहचान आरती लोधी 35 वर्ष, भारती लोधी 29 वर्ष के रूप में की गई जो रिश्ते में सगी बहिने एवं देवरी जेठानी है। साथ ही कुंए में तैरता हुआ वृद्धा भागवती बाई 65 वर्ष का शव बरामद किया गया है जो आरती एवं भारती की माँ है जो अपनी पुत्रियों के साथ रहती थी। साथ ही कुंए में मिला बच्ची का शव रोमिका लोधी 6 वर्ष का बताया गया है, जो मृतिका भारती की बेटी थी।

चोरी के संदेह में युवक की जघन्य हत्या, शव के टुकड़े कर तालाब में फेंके

1 माह पुराने आत्महत्या के प्रकरण से जुड़ा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपरा ग्राम के राजाराम लोधी का परिवार ग्राम की मुड़ेरी सड़क पर खेत में बने एक मकान में निवास करता है। उनके परिवार में उनके तीन पुत्र कड़ोरी, किशोरी एवं सोनू उनकी पत्निया एवं बच्चे शामिल थे। परिजनों के मुताबिक विगत 1 माह पूर्व उनके सबसे छोटे पुत्र सोनू की पत्नि लक्ष्मी ने कीटनाशक पीकर आत्म हत्या कर ली थी। मामले में पुलिस द्वारा उसके पति सोनू, जेठ कड़ोरी, जेठानी, आरती एवं भारती के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें से सोनू एवं कड़ोरी गिरप्तार होकर जेल में है।

जबकि आरती एवं भारती की गिरप्तारी शेष थी। परिजनों द्वारा मामले आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी के दबाब के चलते सामूहिक आत्महत्या की गई। उन्होने मृतिका लक्ष्मी के परिजनों पर भी झूठा प्रकरण दर्ज कराये जाने एवं प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाये गये है।

तारादेही थाना के वाहन से चिरचिटा सरपंच की मौत, 1 घायल दमोह एसपी ने दिये जांच के आदेश

प्रकरण की जांच में होगा कारणों का खुलासा
एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत से जुड़े इस मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शशिकांत सरयाम ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ की गई है। फोरेसिंक टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण ज्ञात होंगे, मामले में परिजनों के बयानों के बाद घटना कारणों ज्ञात होने की संभावना है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*