दशहरा उत्सव के दौरान हुए कटर से हमले के 3 आरोपी गिरप्तार

चल समारोह के दौरान हुए कई विवाद, विसर्जन के दौरान डूबने से एक की मौत

3 accused arrested for attack with cutter during Dussehra festival
3 accused arrested for attack with cutter during Dussehra festival

(देवरीकलाँ) देवरी नगर में दशहरा चल समारोह के दौरान हुई कटरबाजी की घटना के 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरप्तार कर लिया गया है। पर्व की शाम को इस घटना में पुराने विवाद के चलते आरोपियों द्वारा युवक पर कटर से हमला कर उसकी पीट एवं सीने पर कई वार किये गये थे जिसके चलते उसे गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था। इस वर्ष उत्सव के दौरान मारपीट एवं झगड़े की कई वारदाते सामने आई थी जिनके मामलों में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर संज्ञान लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दशहरा चल समारोह के दौरान शाम से लेकर देर रात तक नगर के कई हिस्सों सहित ग्रामों में विवाद की स्थिति निर्मित हुई। देवरी नगर के महाकाली वार्ड इलाके में 3 युवकों द्वारा मनीष विश्वकर्मा नाम के युवक पर कटर से हमला किया गया, उसकी पीट एवं सीने पर कई वार किये गये जिससे अधिक रक्त स्त्राव एवं गंभीर चोटों के चलते उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था। जहाँ से उसे भोपाल रिफर किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। मामले में पुलिस द्वारा इंद्रपाल लोधी, संतोष पटेल एवं विक्रम जाटव को गिरप्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

एनएच 44 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक युवती घायल

दशहरा उत्सव के दौरान कई विवाद
दशहरा उत्सव के दौरान देवरी नगर कोपरा ग्राम एवं रानीताल ग्राम में विवाद हुए जिनके चलते पुलिस द्वारा मारपीट के 6 अपराध पंजीबद्ध किये गये है। देवरी नगर में कई स्थानों पर विवाद एवं मारपीट की घटनाये हुई जिसके कारण पुलिस देर रात्रि तक मशक्कत में जुटी रही। वही थाना अंतर्गत ग्राम कोपरा में आफसी रंजिश के चलते हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को काट दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। थाना अंतर्गत ग्राम रानीताल में पुराई बुराई के चलते दो पक्षों में हुए विवाद के चलते दोनों पक्षों की रिर्पाेट पर प्रकरण दर्ज ेिकये गये है।

प्रतिबंध के वावजूद गरजते रहे डीजे
दशहरा उत्सव के दौरान प्रशासन की रोक के वावजूद दुर्गा मंडलों के जुलूस में दो दर्जन से अधिक डीजे
गरजते रहे। जिनके प्रतिबंधित साउंडों के कारण श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर नही है जब सार्वजनिक उत्सवों में डीजे बजाये गये हो इसके पूर्व भी राजनैतिक जुलूस, जयंतियों एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में डीजे का प्रयोग किया जाता रहा है। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

विसर्जन के दौरान डूबने से 1 की मौत
नगर के संगम घाट पर दशहरा रात्रि देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित पटेल पिता जमुना पटेल उम्र 20 वर्ष वार्ड की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने नदी गया हुआ था। संगम घाट पर विसर्जन के दौरान वह नदी में साथियों के साथ उतरा था उसी दौरान गहरे पानी में प्रतिमा पलट जाने से वह अन्य युवकों के साथ चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। अन्य युवक सकुशल बाहर आ गये परंतु कई घंटों की तलाश के बाद भी उसका पता नही चल सका। दुसरे दिन सुबह गोताखोंरो द्वारा उसका शव बरामद किया गया।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 व्यक्ति मौके से गिरप्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*