(बुन्देली बाबू) प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विगत दिवस 15 वर्षीय मासूम नाबालिग के साथ हुई दरिन्दगी की शर्मनाक घटना के आरोपी ने आज पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया जिसके चलते वह गिरकर घायल हो गया। आरोपी को पुलिस द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 सितम्बर को उज्जैन में प्रदेश की सतना जिला निवासी गुमशुदा मासूम बच्ची के साथ दरिंगदी किए जाने का मामला सामने आया था। गंभीर घायल एवं आधे अधूरे कपड़ें सड़क पर भटकते हुए उक्त मासूम को
पुलिस द्वारा सुरक्षित कर उपचार कराया जा रहा है।
मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गये आरोपी भरत सोपी से पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान गुरूवार शाम घटना स्थल ले जाने के दौरान आरोपी द्वारा डयूटी पर तैनात पुलिस जवान पर हमला कर भागने का प्रयास किया गया।
जिसके चलते वह गिरकर घायल हो गया उसके बाये पैर में चोट आई है। घायल आरोपी को पुलिस द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
पुलिस के मुताबिक आरोपी भरत सोनी को आज सुबह ही गिरफ्तार किया था। वह उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया।
टीआई अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस जब आरोपी को जांच के लिए मौके पर लेकर गई, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की। आरोपी ने अचानक दौड़ लगा दी। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस के जवान भी उसके पीछे भागे। इस दौरान आरोपी नीचे गिर पड़ा जिससे उसे चोट आई है। पुलिस आरोपी को लेकर जिला अस्पताल गई। आरोपी को पकड़ने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत सोनी ने बच्ची को रात में रेलवे स्टेशन के सामने से बैठाया था। वो उसे जीवनखेड़ी ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। पुलिस का कहना है कि बच्ची शायद बस से देवास गेट एरिया में पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि 700 से ज्यादा ब्ब्ज्ट फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची है।
Leave a Reply