करीला मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली को बस ने टक्कर मारी 2 की मौत 25 घायल

रायसेन जिले के सांची की घटना, घायलों को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया

Bus collides with tractor-trolley full of devotees going to Karila mela, 2 killed, 25 injured
Bus collides with tractor-trolley full of devotees going to Karila mela, 2 killed, 25 injured

(भोपाल) विगत शनिवार देर रात्रि अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करीला में आयोजित करीला मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली को एक बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर ट्राली में सवार 2 लोगों की मौत हो गई एवं 25 घायल हो गये जिन्हें विदिशा मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

घायलों में एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है जिसके कोमा में चले जाने के कारण गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। भीषण सड़क हादसे का शिकार बने सभी ग्रामीण देवलखेड़ा ग्राम के निवासी बताये गये है।

अशोक नगर के करीला में साल रंगपंची पर आयोजित मेले में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से लाखों लोग पहुँचते है। भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के पुत्र लव एवं कुश की जन्मस्थली कहे जाने वाले इस धार्मिक क्षेत्र के प्रति ग्रामीणों में गहन आस्था है जिसके कारण रंगपंचमी को आयोजित इस मेले को बड़े ही जश्न के मनाते है।

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत 25 घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के बाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम देलवाड़ा के निवासी ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में भरकर करीला मेला जा रहे थे। वाहन में लगभग 34 श्रद्धालु सवार थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 3 बजे उनकी ट्रेक्टर ट्राली सांची में होटल संबोधी के सकीप रोड किनारे खड़ी थी। उसी समय पर पीछे से आ रही आरिफ बस सर्विस की बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से श्रद्धालु उछलकर रोड पर गिर गए।

जिससे घटनास्थल मीराबाई पत्नी पूरा लाल उम्र 70 वर्षीय निवासी ग्राम देलवाड़ा की मौत हो गई जबकि कल्लू पिता तुलसीराम 36 वर्षीय ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया सूचना मिलने पर 108 की मदद से सभी घायलों को सांची अस्पताल पहुंचाया यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 24 लोगों को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है यहां सभी का उपचार जारी है। इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली में बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज करवाया जा रहा है, वहीं मृतकों के शव पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*