(देवरीकलाँ) देवरी नगर के पटैल वार्ड में विगत शुक्रवार सुबह से लापता अधैड़ महिला का शव शनिवार सुबह एक कुंये के पानी में तैरता मिला है मामले में पुलिस द्वारा परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका सहोदरा बाई विश्वकर्मा नगर के पटैल वार्ड की निवासी है जो अपने 2 पुत्रों एवं परिवार के साथ रहती है, उनके पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। विगत शुक्रवार शाम वह घर से अचानक किसी को बिना कुछ बताये घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद उक्त संबंध में थाना पुलिस को सूचना दी गई थी।
शनिवार सुबह पड़ौसियों ने देखा कि वार्ड के लेन इलाके में नदी के समीप स्थित कुंये में महिला का शव तैर रहा है। जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कुंये से निकलवाकर उसकी पंचनामा कार्रवाई की गई जिसमें परिजनों द्वारा महिला के सहोदरा बाई होने की पुष्टि की गई है।
पुलिस द्वारा श का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा गया है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण संज्ञान में लिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है परंतु पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है। जानकारों के अनुसार महिला परेशान थी उसकी संभावित खुदखुशी का कारण पारिवारिक परेशानिया होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।
मृतिका के परिवार में 2 पुत्र है जिसमें से एक का विवाह हो चुका है, दोनो पुस्तेनी फर्नीचर का कार्य करते है मृतिका मजदूरी करने जाती थी।
Leave a Reply