सहायक इंजीनियर के अलीशान बंगले में 30 लाख की एलईडी देख लोकायुक्त हैरान

30 हजार मासिक कमाने वाली इंजीनियर के ठिकानों से 7 करोड़ की संपत्ति जब्त

Lokayukta surprised to see LED worth 30 lakhs in Alishan bungalow of assistant engineer
Lokayukta surprised to see LED worth 30 lakhs in Alishan bungalow of assistant engineer

(बुंदेली बाबू डेस्क) आय से अधिक संपत्ति मामले में एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की सहायक यंत्री के घर छापा मारने पहुँची टीम उस समय हैरान रह गई जब उन्होने इंजीनियर के अलीशान बंगले में 30 लाख की एलईडी लाईट लगी पाई।

30 हजार मासिक वेतन पाने वाली अधिकारी के 3 ठिकानों से लोकायुक्त द्वारा 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति प्राप्त होने की जानकारी मिली है। जो उनकी मासिक आय से 232 प्रतिशत अधिक है मामले में लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

विगत गुरूवार को मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त टीम ने बिलखिरिया स्थित हेमा मीणा के आवास, रायसेन के फार्म हाउस सहित तीन स्थानों पर सुबह 6 बजे छापेमारी की जो कार्रवाई अभी भी जारी है।

छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम को हैरान करने वाली चीजें घर पर दिखीं. हेमा मीणा की सैलरी 30 हजार रुपये महीने है लेकिन उनके घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी लाईट लगी हुई थी.

बंगला कारे और लाखों के कृषि उपकरण मिले

बताया जा रहा है कि हेमा मीणा के पास एक करोड़ रुपए का आलीशान बंगला है. वहीं, लोकायुक्त टीम को भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों जमीन खरीदी के दस्तावेज भी मिले हैं. इसी के साथ टीम को हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रेक्टर और खेती में काम आने वाले अन्य उपकरण के कागज बरामद हुए हैं.

2011 से लेकर अब तक की आय की हो रही जांच

हेमा मीणा मूलतरू रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली हैं. साल 2016 में हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ है, इससे पहले वह कोच्चि में पदस्थ रह चुकी हैं. लोकायुक्त टीम ने 2011 से उसकी आय को जांच में लिया है. लोकायुक्त टीम को सहायक इंजीनियर के घर से इतने दस्तावेज मिले कि आठ घंटे बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है.

क्या क्या मिला लोकायुक्त कार्रवाई में

लोकायुक्त कार्रवाई में करोड़ो की संपत्ति का खुलासा हुआ है केवल 30 हजार महीना है वेतन पाने वाली इंजीनियर के पास से पिता के नाम ली गई बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि, 1करोड़ रुपए का बनाया मकान के अतिरिक्त अचल संपत्ति में रायसेन और रुविदिशा में भी खरीदी करोड़ो की जमीन के दस्तावेज मिलने की बात सामने आई है।

इसके साथ ही बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी मिली, लाखों के सरकारी उपकरण भी जब्त किये गये है , 100 से अधिक डॉग, पीट बुल, डाबरमैट महंगे ब्रीड के डॉग्स मिले, 70 अलग – अलग ब्रीड की गायें भी मिलीं, टीवी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर भी बरामद, फार्म हाउस के एक विशेष कमरे से महंगी शराब,सिगरेट भी बरामद,महंगी गाड़ियों का भी शौक, 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार समेत 10 गाड़ियां जप्त, करोड़ों की ज्वेलरी और कैश मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में कार्रवाई अभी तक जारी हीै।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*