विपिन शर्मा (देवरीकलाँ) क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने जनपद पंचायत देवरी के सभागृह में आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक में देवरी एवं केसली विकासखण्ड में शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से बरबाद हुई रवि फसलों का शीघ्र सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में दोनो विकासखण्ड के शासकीय विभागों के खण्डस्तरीय अधिकारी शामिल हुये।
बैठक मे उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की गई।स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री जैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित साफ सफाई व्यवस्था में सुधार लाने एवं प्रसाधन व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई। मौसम के परिवर्तन के साथ सक्रियं एच-3 एन-2 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपचार व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उपस्थित बी.आर.सी. द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम में अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण संबंधी जानकारी दी गई। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में बच्चों को वितरित किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की गई साथ कई स्कूलों में लंबे समय से मध्यान्ह भोजन बंद होने एवं कई स्कूलों में शासन द्वारा तय मीनू से पृथक भोजन वितरित किये जाने पर ऐतराज जताया एवं व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई जिसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
नगरपालिका देवरी की समीक्षा के दौरान उपस्थित सब इन्जीनियर श्रीमति मोहनी साहू द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्याे की जानकारी दी गई। विधायक ने निर्देश देते हुये कहा कि नगर में साफ-सफाई व नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये ताकि स्वच्छता बनी रहे जिससें रोगो का प्रकोप नहीं बडेगा।साथ ही उन्होने कहा कि नगर में वडी सख्या में गरीबी रेखा सूची से गरीब पात्र व्यक्ति के नाम काटे गये है जिसका सर्वे कर पुनः नाम जुडवाने हेतु आवश्यक कार्यावाही की जानी आवश्यक है इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाये।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपस्थित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है साथ ही वर्ष 2023-24 के लक्ष्य आवंटन हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है। विधायक ने निर्देश देते हुये कहा कि क्षेत्र में रवि सीजन की फसलों चना, मंसूर, गेहू सहित अन्य उद्यानिकी फसलें वेमौसम वारिश एवं ओलावृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो रही है उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। मामले में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौका स्थल का निरीक्षण करावें।
बैठक में पशुचिकित्सा विभाग, पी.एच.ई. उघानिकी, जलसंसाधन विभाग, पी.डब्लू.डी. सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये। जनपद पंचायत देवरी व केसली की समीक्षा के दौरान उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विभाग में संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। केसली सीईओं द्वारा नव निर्मित हॉट बाजार की दुकानों के नीलामी के संबंध में चर्चा की।
Leave a Reply