एक्शन में देवरी पुलिस दो कार्रवाईयों में 240 लीटर अवैध शराब जब्त, 11 जुआरी गिरव्तार

अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर शिकंजा कसने चलेगी मुहिम

Action of Deori police on crimes, 240 liters of liquor seized, 11 gamblers arrested
Action of Deori police on crimes, 240 liters of liquor seized, 11 gamblers arrested

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों एवं छुपकर जंगलों में रिस्क जुआ फड़ संचालित कर रहे अपराधियों के विरूद्ध थाना पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए एक्शन में आई देवरी पुलिस द्वारा बीते 24 घंटे में 2 बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए पहली कार्रवाईमें 240 लीटर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरप्तार किया है। वही दूसरी कार्रवाई में जंगल में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरप्तार किया है।

देवरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय तस्करों एवं अपराधियों पर देवरी पुलि स के द्वारा शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस द्वारा अचानक आरंभ की गई इस मुहिम से जरायम पेशा असामाजिक तत्वों में हड़कंप व्याप्त है।

जंगल में चल रहे रिस्क जुआ फड़ से 11 जुआरी गिरप्व्तार

प्राप्त जानकारी अनुसार बीते रोज शनिवार की रात्रि देवरी पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मैं मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम चीमाढाना स्थित अपना ढाबा के पीछे जंगल में संचालित किए जा रहे हैं रिस्क जुआ फड़ पर दबिश दी थी। पुलिस द्वारा मौके करीब एक दर्जन जुआरियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उपमा सिहँ ने बताया कि ग्राम चीमाढाना के पास जंगल में जुआ फड़ संचालित किए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर समस्त स्टाफ के साथ घेराबंदी कर करीब एक दर्जन जुड़ियों को गिरफ्तार किया गया है.

जो सभी गाडरवारा गोटेगांव करेली के निवासी हैं जिनके कब्जे से 3 फोर व्हीलर वाहन 9 मोबाइल और 22 हजार नगदी जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी उपमा सिहँ ने बताया कि देवरी क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित करने वाले कुछ व्यक्ति मौके से फरार हो गए थे उनके विरुद्ध भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जिनमें राकेश लोधी भजिया, नीरज लोधी, बल्लू उर्फ़ बलराम लोधी, प्रशांत लोधी, राहुल साहू, हरिश्चंद्र लोधी, सभी देवरी निवासियों की तलाश की जा रही है जो जुआ फड़ संचालित करवा रहे थे।

घर के बाड़े में छुपाकर रखी गर्द 19 पेटी अवैध शराब जब्त

देवरी थाना पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया जैतपुर में की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई में एक बाड़े में छुपाकर रखी गई 19 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिस पर कार्रवाई कर पुलिस द्वारा विक्रय करने रखी गई करीब 19 पेटी लाल मसाला शराब जब्त की गई। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि शानिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरिया में दबिश देकर विक्रम दांगी पिता गब्बर उर्फ़ महेंद्र दांगी उम्र 35 वर्ष के खेर माता मंदिर के सामने अपने गैरेज के बाडे पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध रूप से विक्रय करने हेतु घास फूस में छिपाकर रखी हुई शराब जब्त की गई है।

पुलिस कार्रपाई में मौके से अबैध लाल मासाला शराब की 19 पेटी जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत 91 हजार 800 रूपये बताई गई है। मामले में आरोपी विक्रम दांगी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि शराब विक्रय के मामले में गिरफ्तार उक्त आरोपी विक्रम दांगी के विरुद्ध देवरी थाना में पूर्व में भी आपराध के मामले दर्ज हैं। एससीएसटी एक्ट के मामले में फरार वारंटी था जिसे दोनों मामलों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*