परिजनों को था हत्या का शक पुलिस जांच में सच सामने आया आकाशीय बिजली से हुई थी युवक की मौत

देवरी में ओलावृष्टि में कई ग्रामों में फसले तबाह, गाज गिरने से 2 लोगों की मौत

Family suspected murder, police investigation revealed the truth yong man died due to lightning
Family suspected murder, police investigation revealed the truth yong man died due to lightning

मुवीन खान (देवरीकलाँ), देवरी विकासखण्ड के ग्राम हथखोह में शनिवार सुबह खेत में मिले 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत का मामला देवरी पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है। परिजनों की शंका के बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस जांच में युवक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से पाई गई है। विकासखण्ड में विगत शुक्रवार शाम मौसम में अचानक हुए परिवर्तन के बाद आंधी एवं बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाये सामने आई। विकासखण्ड में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आये 2 व्यक्तियों की मौत हो गई।

देवरी विकासखण्ड में विगतं शुक्रवार शाम तेज हवाओं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आई बारिश अपने साथ आसमानी आफत लेकर आई। मौसन में अचानक हुए परिवर्तन के साथ बारिश और ओलावृष्टि में एक और क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की फसलें बर्बाद हुई तो वही दूसरी ओर आकाशीय बिजली गिरने से थाना क्षेत्र दो पृथक-पृथक स्थानों पर 2 लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हतखोय निवासी 35 वर्षीय कृषक मोती गौड़ की गाज गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक किसान के भाई गुड्डू गोंड ने बताया कि उसका भाई मृतक मोती गौड़ पिता डेलन गोंड उम्र 35 वर्ष हथखोय के मौजा रमन्ना में बालाजी स्टोन क्रेसर के समीप स्थित खेत में झोपड़ी बनाकर निवास करता था।

विगत शुक्रवार शाम की शाम वह खेत पर खेतों की रखवाली कर रहा था। सुबह खाना देने के लिए परिजन खेत पर गये तो देखा कि वह खेत पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसके पास एक छाता भी ड़ला हुआ है। जिसकी सूचना उसके द्वारा देवरी पुलिस थाना की डायल हंड्रेड को दी गई थी। परिजनों द्वारा उसकी मौत को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी।

मामले की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिसके द्वारा खेत में पड़े शव एवं आसपास की भूमि परीक्षण किया गया। जिसमें मृतक के दाएं हाथ के बाजू मैं झुलसने जैसा काला निशान एवं बाय पैर की जांग पर काला निशान और कपड़े जले एवं फटे हुए पाये गए। जिसके आधार पर जांच टीम द्वारा मृतक की मौत मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने होने की संभवना जाहिर की गई है।

मामले में पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना ग्राम मानेगांव के पास सिद्ध बाबा स्थान के नजदीक हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार शाम बाइक से जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध गुलाब पिता कटोरी सिह दांगी इस हादसे का शिकार बन गये।

देवरी थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुलाब सिंह ग्राम नैन विलास थाना बेगमगंज जिला रायसेन के निवासी है जो अपनी पुत्री के घर ग्राम जैतपुर बाइक से जा रहे थे इसी दौरान करीब 5 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा गया है पुलिस द्वारा दोनो मामलों में मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिये गये है।

एक दर्जन से अधिक ग्रामों में हुई ओलावृष्टि

विगत शुक्रवार शाम देवरी विकासखण्ड के लनगभग 2 दर्जन ग्रामों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि में रवि सीजन की गेंहुँ, चना, मसूर, बटरी आदि फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है शाम को अचानक तेज हवाओं और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि में चने से लेकर बेर आकार तक के ओले गिरे जिसमें खेत में पकी हुई फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। प्राप्त जानकारी के
अनुसार विकासखण्ड के ग्राम सोनपुर, गंगवारा, सिलारी, चीमाढाना, पुरैना, बिछुआ, डोंगर सलैया, पहला, समनापुर सेठ, डोभी, सिमरिया, रसेना,बाड़ी, बिछुआ, मढ़पिरिया, केवलारी, हर्रई सहित अन्य ग्रामों में ओलावृष्टि से फसलों की क्षति हुई है। इसी दौरान क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में बारिश के कारण पकी हुई फसलों एवं खलिहान में रखी कटी फसलों के भींगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

राजस्व अमले को क्षति के सर्वे करने के निर्देश

मामले में जिला कलेक्टर सागर दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने राजस्व अमले को क्षेत्र के ओला प्रभावित एवं बारिश प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर खेतों में क्षति कार्य का सर्वे कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत शुक्रवार को विकासखण्ड के कई ग्रामों में बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण फसलें प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार आरआई एवं पटवारियों को निर्देश दिये गये है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*