विधायक कप के दूसरे दिन गांव की बेटियों की धूम, सुपर सेमीफाइनल में जगह बनाई

पुरूष वर्ग के कड़े मुकाबले में भारी उलटफेर कर बिजौरा और कांसखेड़ा शीर्ष पर

On the second day of the MLA Cup, the daughters of the village made it to the super semi-finals.
On the second day of the MLA Cup, the daughters of the village made it to the super semi-finals.

राकेश यादव (देवरीकलाँ) देवरी नगर के मण्डी परिसर में आयोजित विघायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गांव की बेटियों की धूम रही, देवरी ब्लाक के महिला वर्ग के लिए कसमाकश पूर्ण मुकाबलों में सिंगपुर गंजन और रसेना की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले पूल के सुपर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। वही पूल ए के पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद कांसखेड़ा एवं बिजौरा ने सुपर सेमी फाइनल में प्रवेश किया है।

दूसरे दिवस के खेल के आरंभ से पूर्व क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से आई टीमों का अभिवादन किया एवं उनका परिचय लिया। अपने संबोधन में उन्होने खिलाड़ी भावना, टीम वर्क और बेहतर रणनीति को जीत का मंत्र बताया उन्होने हार और जीत को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए हताशा और निराशा से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्षा ऑचल आठया उपस्थित थी।

पूल ए में शामिल देवरी विकासखण्ड के महिला वर्ग के लिए हुए प्रथम चरण के मुकाबले में लक्ष्मी वार्ड देवरी एवं कन्या देवरी के बीच रोमांचक मैच हुआ जिसमें लक्ष्मी वार्ड देवरी ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार द्वितीय चरण में रसेना ने सीएम राईज देवरी को, कन्या गौरझामर ने महाराजपुर को सिंगपुर गंजन ने गौरझामर ओपन को एवं बिजौरा बालिका टीम ने लक्ष्मी वार्ड देवरी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इसी वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए रसेना ग्राम की टीम ने कन्या गौरझामर को पराजित कर सुपर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही सिंगपुर गंजन की टीम ने बिजौरा को करारी शिकस्त देकर सुपर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। आगामी 11 अगस्त को आयोजित देवरी विकासखण्ड के सुपर सेमीफाइनल मुकाबलों में रसेना और सिंगपुर गंजन की टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले होंगे जिसमें गांव की बेटिया प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश के लिए जोर अजमाइश करेंगी।

देवरी विकासखण्ड के पुरूष वर्ग के तृतीय चरण के मुकाबलों में ईशुरपुर ने झुनकू ग्राम को, खमरिया ने मुड़ेरी ग्राम की टीम को कांसखेड़ा ने बरकोटी ग्राम को एवं बिजौरा ने पिपरिया को हराकर सेमीफाइल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के रोचक मुकाबलों में कांसखेड़ा की टीम ने आफसी समन्वय और बेहतर रणनीति का प्रदर्शन करते हुए सिमरिया को पराजित किया वही बिजौरा टीम ने ईशुरपुर को करारी शिकस्त दी।
आगामी 11 अगस्त को पुल ए के सुपर सेमीफाइनल मुकाबले में कांसखेड़ा एवं बिजौरा के बीच रोचक मुकाबला होगा। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों को पुरस्कार मेडेल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

केसली विकासखण्ड के मुकाबले 9 अगस्त से

प्रतियोगिता के पूल बी में केसली विकासखण्ड के पुरूष वर्ग के मुकाबले 9 अगस्त से आरंभ होंगे इसमें विकासखण्ड की लगभग 40 ग्राम पंचायतों की टीमे शामिल होंगी। विगत वर्ष केसली विकासखण्ड की डोमा जैतपुर ने टूर्नामेन्ट जीतकर विधायक कप अपने नाम कर लिया था। इस बार फिर केसली ब्लॉक की टीमों की नजर विधायक कप पर बनी हुई है। पूल बी में केसली विकासखण्ड की महिला वर्ग टीमों के मुकाबले 10 अगस्त से आरंभ होगे इसमें विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों की लगभग 1 दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी पूल ए और पूल बी में दोनो विकासखण्ड की चुनिंदा टीमों के बीच सुपर सेमीफाइनल एवं
फाइनल मुकाबले 11 अगस्त को संपन्न होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*