हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर से 270 लीटर डीजल ले उड़े अज्ञात चोर

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर फिर सक्रिय हुए डीजल चोर, वाहनों को बना रहे निशाना

Unknown thieves stole 270 liters of diesel from a container standing on the side of the highway.
Unknown thieves stole 270 liters of diesel from a container standing on the side of the highway.

(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम सेमराखेरी में विगत रात्रि पेट्रोल पंप एवं ढाबे के सामने खड़े कंटेनर के डीजल टैंकर का लाॅक तोड़कर अज्ञात चोर उसमें भरा 270 लीटर डीजल चोरी करके ले गये। घटना के समय कंटेनर चालक एवं क्लीनर वाहन में सो रहे थे, मामले में पीढ़ितों द्वारा देवरी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर देवरी एवं अन्य थाना क्षेत्रों मे वाहनों से डीजल चोरी किये जाने की घटनाये सामने आती रहती है। ऐसी संभावना है कि हाईवे पर रात्रि में सक्रिय चोरो द्वारा वाहन चालकों के नींद में होने का फायदा उठाकर उनके वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ताजा मामला देवरी थाना के सेमराखेड़ी ग्राम में स्थित ढाबे एवं पेट्रोल पंप के सामने फोरलाईन सड़क है। जहाँ विगत रविवार एवं सोमवार की दरम्यानी रात्रि हाईवे सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से 270 लीटर डीजल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

मौसम की खराबी से क्षेत्र में फसले तबाह, कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा सर्वे और राहत की मांग

देवरी थाना में दिये गये आवेदन में कंटेनर ट्रक क्रमांक यूपी 21 एन 3294 के चालक साजिद पिता शाहिद खान निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने बताया कि जब वह कंटेनर ट्रक लेकर मुरादाबाद से हैदराबाद जा रहा था तभी उसे नेशनल हाईवे रोड देवरी की सीमा में उसे नींद आने लगी तो उसने अपना कंटेनर। रविवार-सोमवार की रात्रि करीब 4 बजे देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा खेड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास फोर लाइन सड़क किनारे पर ट्रक खड़ा कर सो गया था। सुबह उसने पाया कि अज्ञात चोर कंटेनर के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर करीब 270 लीटर डीजल चोरी कर लिया। डीजल टैंक का ढक्कन नीचे पड़ा पाया गया। मामले उसके द्वारा देवरी पुलिस थाने में लिखित आवेदन दिया गया है।

थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि
देवरी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। विगत दिनो चोरों द्वारा नगर में बाइक चोरी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अब डीजल चोरी की वारदात सामने आई है।

बिलहरा नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ को कमिश्नर ने निलंबित किया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*