लापरवाह पटवारी से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा

जलवृष्टि एवं ओला प्रभावित क्षेत्र में नही किया सर्वे कार्य हटाने की मांग

Villagers angry with careless Patwari submitted memorandum to SDM
Villagers angry with careless Patwari submitted memorandum to SDM

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के ग्राम समनापुर सेठ, खैरी वीर सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणों ने हल्का पटवारी के विरूद्ध ओला प्रभावित खेतों में सर्वे कार्य में लापरवाही करने सहित राजस्व कार्य समय पर न करने एवं अभद्रता करने आरोप लगाते हुए हल्के से हटायो जाने एवं उनकी फसलों का क्षति सर्वे कार्य करवाने की मांग की।

देवरी विकासखण्ड के ग्राम समनापुर सेठ, समनापुर एपं खैरी वीर के सैकड़ों ग्राम वासी किसानों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अलग-अलग दो समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर मामले में तुरित कार्यवाही करने की मांग की है।

ग्राम के किसानों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मौजा समनापुर पटवारी हल्का नंबर 34 मैं पदस्थ पटवारी शशि यादव की कार्यप्रणाली ठीक नहीं हैं नाही पटवारी कभी हल्का मैं जाते हैं और ना ही पटवारी के द्वारा गांव के किसानों की समस्याएं सुनी जाती हैं और ना ही कोई काम किया जाता है। गांव के ग्रामीण और किसानों द्वारा कार्य करवाने हेतु जब फोन लगाया जाता है तो पटवारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता और जब देवरी पहुंचते हैं तो वहां भी पटवारी किसानों से ठीक तरह से बात नहीं करते बल्कि अभद्रता करते हैं।

एसडीएम देवरी एवं तहसीलदार के नाम प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि पटवारी शशि यादव का स्थानांतरण किया जाये एवं ओलावृष्टि प्रभावित फसलों की क्षति सर्वे कराकरं किसानों को सरकारी राहत प्रदान कराई जाये। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी के साथ सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने बताया कि मौजा समनापुर खेरीवीर मैं विगत 17 मार्च को हुई ओलावृष्टि के कारण पूरे मौजा में बोई गई रवि फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है।

जिसमें प्रमुख रुप से गेहूं चना प्याज एवं दलहनी फसलों सहित सब्जियों की फसलें नष्ट हुई हैं। उनकी शासन प्रशासन से मांग है कि सर्वे कार्य करा कर किसानों की फसलों की हुई नुकसानी का उचित मुआवजा दिलाया जाये। ज्ञापन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी के साथ समनापुर खैरीवीर मोजा के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*