पत्रकार कल्याण महासंघ देवरी की मासिक बैठक संपन्न

29 जुलाई को सागर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा हुई

Monthly meeting of Patrakar Kalyan Mahasangh Deori concluded
Monthly meeting of Patrakar Kalyan Mahasangh Deori concluded

(देवरीकलाँ) देवरी नगर के नगरपालिका चौराहा स्थित पंडित शिवसहाय चतुर्वेदी साहित्य भवन के सभाहाल में विगत सोमवार पत्रकार कल्याण महासंघ की स्थानीय ईकाई की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 29 जुलाई को सागर में आयोजित
प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों एवं स्थानीय मुद्दो पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष मुवीन खान द्वारा किया गया। बैठक में प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने वाले सदस्यों के एकत्रीकरण वाहन व्यवस्था सहित संघ के विस्तार नये सदस्यों को शामिल करने आदि मुद्दो पर चर्चा की गई।

बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा अकस्मिक व्यय, सदस्यों के आर्थिक सहयोग हेतु धन संग्रह के लिए सदस्यों से मासिक सहयोग राशि एकत्र करने पर चर्चा की गई। जिसके उपरांत सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्त सदस्य 50 रूपये मासिक सहयोग राशि संघ अध्यक्ष के पास जमा करेंगे एवं उसे एक बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

उक्त राशि से संघ के सदस्यों को आकस्मिक परेशानियों में सहयोग किया जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया को संघ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बनाये जाने पर शुभकामनाऐं दी एवं संगठन का आभार व्यक्त किया।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश खरे, नरेश गौर, नितिन ठाकुर, सतीष सेन, संतोष विश्वकर्मा, मोती गौड़, राकेश यादव, सौरभ नगरिया, विपिन शर्मा, आशीष दुबे, भूपेन्द्र राजपूत, परसराम साहू, अमित ठाकुर, प्रवीण पाठक, अनुराग विश्वकर्मा, अरविंद प्रभाकर ,पुष्पेन्द्र सेन, एवं फोटोग्राफर रामावतार प्रजापति सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*