(देवरीकलाँ) मध्यप्रदेश के महू में विगत दिवस हुए कथित आदिवासी युवती के साथ दुराचार एवं हत्या के जघन्य मामले के बाद निर्मित स्थितियों में हुई पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत सहितं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है। एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है।
मामले को लेकर जलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुँचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रदेश के इंदौर जिले के महू में विगत दिवस आदिवासी युवती के साथ दुराचार के बाद उसकी जघन्य हत्या एवं पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक भैरूलाल आदिवासी की निर्नम हत्या की निष्पक्ष न्यायिक जांच की जाये।
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त घटनाक्रम में मृतिका के माता पिता, पुलिस फायरिंग में मारे गये युवक सहित अन्य निर्दोष व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित पुलिस चौकी में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करे। ज्ञापन में मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं उनके परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने हेतु कार्रवाई की जाये।
ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा उक्त ज्ञापन एसडीएम देवरी शैलेन्द्र सिंह को सौपा गया जिसके संबंध में उन्होने नियमानुसार अग्रेसित किये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, बाबा राजौरिया प्रदीप पटैल, असफाक खान, सैंकी राय, आलोक सोनी, अंचल सोनी,विनय पाड़े, राजकुमार, सतीष राजौरिया, अंशुल शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply