(देवरीकलाँ) देवरी नगर के पृथ्वी वार्ड स्थित सिद्ध शक्ति पीठ महाकाली मठ में प्रति वर्षानुसार चौत्र नवरात्रि के अवसर पर अखण्ड ज्योति एवं 501 दुर्गाशप्तसती पाठ जाप के साथ ही शतचण्डी महायज्ञ एवं देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य पं. श्री महेश शास्त्री द्वारा दुर्गा भागवत कथा का वाचन करेंगे।
देवी कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पंडित अशोक तिवारी शास्त्री ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मार्च को कलश यात्रा एवं कथा श्रीगणेश के साथ होगा। नित्य कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से कुंवारी पूजन, दोपहर 11 बजे से स्वाहाकार यज्ञ, दोपहर 12 बजे से महायज्ञ एवं दोपहर 02 बजे से दुर्गा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
श्री तिवारी ने बताया कि 30 मार्च को दुर्गा भागवत कथा विश्राम होगा एवं 1 अप्रैल को महाप्रसादी वितरण भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेंत्रों से बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शामिल होंगे उन्होने समस्त धर्मप्रेमी माताओं बहिनों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में पधारकर धर्मलाभ अर्जित करे।
Leave a Reply