(सागर) सागर शहर के गोपालगंज थानाक्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित चार्टड बस स्टैंड परिसर में सोमवार अल सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में वहाँ खड़ी 2 कारे जलकर राख हो गई। आग की लपटो से घिरी कारों को देखकर लोग घबरा गये और समय रहते किये गये बचाव के चलते अन्य वाहनों को सुरक्षित किया गया।
इस घटना में पार्किंग में यखड़ी दो कारें तो पूरी तरह से जलकर राख हो गई वहीं तीसरी कार में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना के कारण अब तक अज्ञात बने हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडीकल कालेज की ओर जाने वाले मार्ग पर चैतन्य चिकित्सालय के ठीक बाजू में स्थ्रिात चाटर्ड बस स्टैंड परिसर उक्त पार्किंग बनाई गई है। जो अवैध बताई जा रही है घटना के बाद उक्त पार्किंग में सुरक्षा इंतजामों एवं फायर सेफ्टी मानकों पर भी चर्चा हो रही है।
सोमवार सुबह लगभग 5 बजे उक्त अवैध पार्किंग में खड़ी कारों में एकाएक आग की लपटें उठने लगीं। जिसे देखकर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद कटरा, मोतीनगर और पुलिस लाइन से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।
अज्ञात कारणों के चलते हुई इस आगजनी में किसी भी प्रकार की जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत से आग के आसपास कोई अन्य वाहन या चार्टड बस का कार्यालय नहीं था, जिसके कारण आग फैल नहीं पाई। आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।
घटना के बाद सामने आई प्रशासन की नाकामी
स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल करने के लिए छटपटा रहे शासन और प्रशासन को शायद सागर शहर में चल रही बद इंतजामी और लापरवाही का शायद तनिक भी अंदेशा नही है। सिर्फ निर्माण कार्यो के जरिये सागर को स्मार्ट बनाने की हौड़ में नियम कानून और कायदे ताक पर है। शायद यही कारण है कि वाहन खड़ा करने के लिए जगह के आभाव से जूझ रहे नागरिकों से कमाई की मंशा से पूरे शहर में मनमाफिक पार्किंग व्यवसाय फल फूल रहा है जिसकी भनक भी प्रशासन को नही है।
Leave a Reply