(सागर) सागर-गढ़ाकोटा-दमोह मार्ग पर रविवार की शाम लगभग पांच बजे हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 6 तक पहुँच गया है। सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम बमोरी डूडर के समीप हुए इस हृदय विदारक हादसे में ट्रक एवं पजेरो कार की भिडंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गये थे और वह खेत में जा गिरी थी।
घटना में गंभीर रूप घायल हुए युवक का उपचार मकरोनिया स्थित निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है। वहीं मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की प्रतिष्ठित अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक अतुल दुबे के पुत्र अमरदीप दुबे अपनी पजेरो कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 0045 से अपने छह दोस्तों के साथ किसी काम से सागर से शाहपुर की ओर जा रहे थे। सायं 05 बजे जब वह ग्राम बमोरी डूडर के समीप थे उसी दौरान उनकी कार की भिडंत दमोह की ओर से आ रहे खाली ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 2200 से हो गई थी।
यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार खेत में गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मकरोनिया की अंकुर कालोनी निवासी अर्पित जैन सहित बृजेश ठाकुर, मुकेश रैकवार, गणेश रैकवार, पवन रैकवार व पंकज रैकवार सभी निवासी पुरब्याऊ टौरी सागर की मौत हो गई।
वहीं अमरदीप दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तत्काल मकरोनिया के प्राइवेट अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद पुरब्याऊ टोरी में मातम
रविवार शाम हुए इस हृदय विदारक सड़क हादसे के बाद पुरब्याऊ टौरी शोक की लहर है, दुर्घटना में अपनी जान गवांने वाले सभी 6 युवक यही के वाशिंदे है जिसके चलते इस क्षेत्र में दुर्घटना को लेकर मातम व्याप्त है और लोगों के मन में नवयुवकों की आसामयिक मौत का मलाल है।
वही घटना में घायल युवक अमरदीप दुबे शहर के कांग्रेस नेता अमित दुबे रामजी का भतीजा एवं ट्रेवल्स संचालक अतुल दुबे का पुत्र है जिसे उपचार के लिए मकरोनिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply