मुवीन खान (देवरीकलाँ) चौत्र नवरात्र पर्व पर अष्टमी एवं नवमी के दिन क्षेत्र में भरने वाले मेला में पुलिस व्यवस्था एवं जवारा विसर्जन को लेकर पुलिस थाना देवरी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें नवरात्रि शांतिपूर्ण मनाने को लेकर गणमान्य नागरिकों से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर के मुख्य मार्ग से होकर जवारा शोभायात्रा निकाले जाने की जानकारी लोगों द्वारा दी गई। समाजसेवी संजय ब्रजपुरिया ने जवारा विसर्जन के दौरान सड़कों की साफ-सफाई एवं धुलाई करने के लिए सुझाव दिया जिसके संबंध में एसडीएम देवरी शैलेन्द्र सिंह ने नगरपालिका को साफसफाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एसडीओपी पूजा शर्मा ने कहा कि अष्टमी एवं नवमी के दिन मेला के दौरान प्रचार वाहन डीजे बगैरह की अनुमति लेकर ही निकाले। बैठक के दौरान नगर के मुख्य बस स्टैंड पर पुलिस व्यवस्था ना होने पर संजय ब्रिज पुरिया चिंता जताई गई जिस पर एसडीओपी ने कहा कि पुलिस थाने में 22 कर्मियों का स्टाफ स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में 8 पुलिसकर्मी ही उपलब्ध है जिस कारण पुलिस व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
इसके अलावा बस स्टैंड के पुल पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा अस्थाई तौर पर कब्जा किए जाने से यातायात व्यवस्था बाधित रहने से आम लोगों होने होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया और पुल पर से हाथ ठेला और अन्य दुकानों को हटाने का सुझाव दिया गया जिस पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि तात्कालिक रूप से दुकानदारों को हटाने की वजह नगरपालिका अधिकारियों के साथ बैठक करके विकल्प तैयार करके दुकानदारों को हटाया जाएगा।
बैठक के दौरान स्कूल कॉलेज के पास सार्वजनिक रूप से जगह जगह धूम्रपान करने बालों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाने पर विचार किया गया एवं नगर पालिका को सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान एसडीएम शैलेंद्र सिंह एसडीओपी पूजा शर्मा, तहसीलदार संजय दुबे टीआई उपमा सिंह, विजय गुरु संजय ब्रिजपुरिया सुधीर श्रीवास्तव संदीप जैन बबलू राकेश चौरसिया दामोदर लोधी सुनील रिछारिया मोंटू सिंह आदि मौजूद थे।
Leave a Reply