(IWF) भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ पहलवान धरने पर FIR की मांग

कथित यौन शोषण के आरोपो से घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किले बड़ी

Demand for FIR against Indian Wrestling Federation president for protesting wrestlers
Demand for FIR against Indian Wrestling Federation president for protesting wrestlers

(बुन्देली बाबू डेस्क) भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कथित यौन शोषण के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देश के नामी गिरामी पहलवानों से सड़क पर खुला दंगल खोल दिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने और गिरप्तारी की मांग को लेकर कई ऑलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के पदक विजेता दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गये है।

2 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने पहले इस मुद्दे को महासंघ के फोरम पर उठाया था मामले में एक जांच समिति भी गठित की गई थी। लगभग 2 माह से चल रही जांच के बाद भी कोई रिर्पाेट सार्वजनिक नही हुई है मामले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एक बार फिर आंदोलन और प्रदर्शन की राह पर है।

इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों ने कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बकायदा शिकायत भी की गई है परंतु उक्त मामले में अभी तक किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई सामने नही आई है।

एक ओर आंदोलनरत पहवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर 2 दिन से धरने पर बैठे हैं वही दूसरी ओर पूरा मामला देश की मीडिया के पटल से गायब नजर आ रहा है। इस बेहद गंभीर मामले को लेकर जहाँ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने मौन धारण किया हुआ है, वहीं, पहवान बजरंग पूनिया के बुलावे पर विपक्ष की अन्य पार्टियां लगातार सक्रिय हो रही हैं।

कांग्रेस और आप नेताओं ने धरना स्थल पहुँचकर खिलाड़ियों की मांग का समर्थन किया है। वही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने समर्थन का ऐलान करते हुए भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के विरूद्ध एफआईआर की मांग की है। उन्होने कहा कि वह मंगलवार को जंतर-मंतर पर जाकर खिलाड़ियों से बात करेंगे और उनके समर्थन में बैठेंगे।

आंदोलनरत खिलाड़ियों से मिलने महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा भी जतर मंजर पहुंची जहां रेसलर साक्षी मलिक उनसे बातचीत के दौरान भावुक हो गई और फफक-फफक कर रोने लगी। डिसूजा के गले लगकर वह रोती रही। नेटा समेत अन्य महिलाओं ने साक्षी का हौंसला बढ़ाया और छुप करवाया। डिसूजा ने कहा कि हम देश की गौरव इन बेटियों के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। इनकी सभी मांगें जायज हैं और हम उनका समर्थन करते हैं।

हमें झूठा न समझे हम न्याय के लिए लड़ रहे है

धरने पर बैठी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया ये बात करते हुए कहा, ष्हमें लोग झूठे समझने लगे हैं. लोगों को लगता है कि हम झूठ बोल रहे थे. हम अपना करियर, फ्यूचर और परिवार सब दांव पर लगा कर आए हैं, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं, वो बहुत स्ट्रॉन्ग है, कौन उनके साथ है, कौन नहीं आप बेहतर जानते हैं.

कोई तीन महीना से सब से समय मांग रहे हैं, खेल मंत्री और मंत्रालय से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम खत्म हो गए, इसीलिए धरना दे रहे हैं, लोग ये कह रहे हैं. हम कुश्ती का और अपने आगे आने वाले खिलाड़ियों का फ्यूचर दांव पर नहीं लगा सकते हैं. 7 लड़कियों में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं, नाम नहीं बता सकते. कहा जा रहा है कि हमने सबूत नहीं दिया. बृजभूषण शरण सिंह से सबूत क्यों नहीं लिया गया

साक्षी मलिक ने कहा कि हमने दो दिन पहले सीपी पुलिस थाने में शिकायत की थी. कोई सुनवाई नहीं हुई. सात लड़कियों ने एफआईआर की. एक लड़की नाबालिग है और पॉस्को के अंदर आती है. ढाई महीने हो गए, लेकिन समिति का कोई फैसला नहीं आया है. सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला था. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला है. मामले की सुनवाई नहीं हुई तो हम हारकर वापस यहां आने पर मजबूर हो गए.

विनेश फोगाट ने की नार्को टेस्ट की मांग

महिला पहलवान और पदक विजेता विनेश फोगाट ने मामले में आरोपी का नार्को टेस्ट कराये जाने की मांग की उन्होने कहा कि हमारा भी नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि सच सामने आये, उन्होने कहा कि मामले में कार्रवाई होनी चाहिए यदि हम झूठे है तो हमें हर सजा मंजूर होगी।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए महिला पहलवान ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि सारा सच सामने आ सके। उन्होने मामले में कमेटी पर राजनैतिक लोगों के शामिल होने एवं उसकी जांच पर भी सवाल उठाये।

पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने पूछा कि सरकार किस मुंह से बेटी बचाओ का नारा देती है। देश की बेटियां तो पिछले 3 महीने से न्याय के लिए भटक रही हैं। देश के भविष्य से खिलवाड़ सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि जिस पर आरोप लग रहे हैं वह भाजपा सांसद है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*