(IPL betting) शहडोल पुलिस ने पकड़ा डेढ़ करोड़ का आईपीएल सट्टा, 4 आरोपी गिरप्तार

Shahdol police caught IPL betting worth 1.5 crore, 4 accused arrested
Shahdol police caught IPL betting worth 1.5 crore, 4 accused arrested

(बुंदेली बाबू डेस्क) देश के युवा वर्क में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नही है, देश के हरा शहर, गांव और कस्बे में क्रिकेट के मुरीद मिल जायेंगे। तो इस पर दांव लगाने वालों की संख्या भी कमतर नही है मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने जिले के तीन थाना क्षेत्र के 4 सटौरियों पर कार्रवाई कर 1.5 करोड़ से अधिक का आईपीएल सट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस द्वारा सटौरियों से 2 कार, 1 बाईक, 3 एलईडी टीव्ही, 7 मोबाइल, 60 हजार से अधिक नगद और कई लाख के ट्रांजेक्शन पाये गये है।

देश में इन दिनों आईपीएल क्रिकेट का खुमार है, लोगों के इस पसंदीदा मनोरंजन और जुनून को भुनाने के लिए करोड़ों के दांव भी लगाये जा रहे है। मध्यप्रदेश के कोने कोने में चल रही आईपीएल की ऑनलाईन बैटिंग की खबरों के बीच शहडोल पुलिस ने जिले के सुहागपुर, बुड़ार एवं कोतवाली थाना क्षेत्रों में चल रहे आईपीएल सट्टा कारोबार का पर्दाफाश कर 4 सटौरियों से 1.5
करोड़ से अधिक का आईपीएल सट्टा पकड़ा है।

पुलिस ने रविवार की रात अलग अलग जगहों पर छापा मारा जहां से पुलिस ने आइपीएल मैच का सट्टा खिलाते हुए युवकों को दबोचा। कार्रवाई के दौरान इनके पास से 70 लाख का मशरूका जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहागपुर और बुढ़ार क्षेत्र में सट्टा खिलाया जा रहा है।

इस बात की सूचना मिलते ही एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में सट्टा खिला रहे सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने दबिश देकर सटोरियों को दबोचा और इनके पास से मशरूका जब्त कर कार्रवाई की। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया को जानकारी देते हुए एडीजी दिनेश चंद्र सागर ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के नेतृत्व में सटोरियों को दबोचने की बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसपी के द्वारा बनाई गई पुलिस टीम ने बुढ़ार के वार्ड नंबर एक जैतपुर चौराहा कालोनी निवासी संजय वर्मा एवं उसके साले अखिल उर्फ नीरज वर्मा के घर दबिश दी। इस दौरान पाया गया कि इनके घर से आईपीएल मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा है। इनके कब्जे से 55 इंच एलईडी टीव्ही, 5 नग मोबाइल फोन , एक आइ 10 कार,एक मारूति अलटो कार, एक टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल, 59 हजार रूपए नगद जब्त किया गया। इस तरह से कुल 25 लाख रुपये का मशरूका जब्त कर संजय वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी बुढार तथा नीरज उर्फ अखिल वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी ग्राम जोधपुर थाना सिंहपुर पर पुलिस ने इन पर मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

सोहागपुर पुलिस ने कुदरी में की कार्रवाईः

एडीजी ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में सोहागपुर पुलिस ने कुदरी निवासी सूरज गुप्ता के घर में दबिश दी जहां पर सट्टा खिलाया जा रहा था। इनके कब्जे से 32 इंच एलईडी टीव्ही, एक नग मोबाइल फोन सहित लगभग 25 लाख रूपए का आन लाइन ट्रांजक्शन का विवरण मिला है। पुलिस ने आरोपित सूरज गुप्ता पुत्र स्व फूलचंद गुप्ता मेडिकल कालेज कुदरी रोड शहडोल के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में विवेचना में लिया है।

कार्रवाई में सूबेदार अभिनव राय, एएसआइ अरविंद दुबे, एएसआइ रामनारायण पाण्डेय , आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, हीरालाल महरा, सौरभ मिश्रा की भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस ने किरण टाकीज के पीछे की कार्रवाईः

इसी तरह कोतवाली पुलिस टीम ने किरण टाकीज के पीछे रहने वाले बंटी भाटिया उर्फ राजेश अरोरा के घर में दबिश देकर आइपीएल मैच पर सट्टा खिलाते पकड़ा है। कार्रवाई में एसआइ सुभाष दुवे, सूबेदार मयंक झारिया की भूमिका रही। एडीजी ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*