टीकमगढ़ में यात्री बस से 28 लाख का बेनामी सोना बरामद टेक्स चोरी की आशंका

आयकर एवं जीएसटी विभाग करेगा मामले की जांच होंगे बड़े खुलासे

Gold worth 28 lakh recovered from passenger bus in Tikamgarh, fear of tax evasion
Gold worth 28 lakh recovered from passenger bus in Tikamgarh, fear of tax evasion

(बुंदेली डेस्क) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में यात्री बस में पार्सल के जरिये सोने की तस्करी किये जाने का मामला सामने आये है, पुलिस की स्पेशल टीम ने विगत सोमवार सुबह इंदौर से टीकमगढ़ आई एक यात्री बस से लाये जा रहे कार्टूनों से 600 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया है।

मामले में पुलिस द्वारा बस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आयकर एवं जीएसटी टेक्स की चोरी का प्रतीत हो रहा है। मामले में रसूखदार सराफा व्यापारियों के संलिप्त होने की सूचना भी सूत्रों के जरिये सामने आई है पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच संबंधित विभागों को सौपे जाने की बात कही गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जैसे ही बस क्रमांक एमपी 36 पी 4499 टीकमगढ़ बसस्टैंड पर आकर रूकी, वैसे ही सादा वर्दी में पहुंची पुलिस ने इस बस को घेर लिया और सीधा ड्राईवर के पास पहुंचे। यहां पर ड्राईवर के पास से एक पार्सल जब्त किया और उसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी। वहीं इस पार्सल को जब्त कर सीधा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और पार्सल कोतवाली पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि इस बस में एक मोबाइल के डिब्बों में छिपाकर सोना भेजा गया था। इंदौर के किसी व्यापारी द्वारा इसे टीकमगढ़ के व्यापारियों के लिए भेजा गया था। जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में बसों से सोने की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस को पहले से ही तैयार कर दिया गया था। बसस्टैंड पर बस के आते ही ड्राईवर के पास से कुछ पार्सल जब्त किए गए थे। इसमें सोने का पार्सल भी शामिल था।

इसे इंदौर में किसी ने ड्राईवर को दिया था और टीकमगढ़ में किसी व्यक्ति को देने के लिए कहा था। एसपी काशवानी ने बताया कि ड्राईवर के पास से मिले पांच पार्सल के आधार पर सभी को बुलाया जा रहा है। जिसका यह पार्सल होगा उससे पूंछताछ कर संबंधित विभाग को सूचना दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस पार्सल में 600 ग्राम से अधिक सोना है। जिसकी कीमत 27 लाख 99 हजार रूपये बताई गई है। उनका कहना है कि इस सोने के साथ किसी प्रकार का बिल नहीं मिला है। मामला आयकर एवं जीएसटी चोरी के होने की संभावना के चलते संबंधित विभागों को सौपा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक मामला सराफा व्यापारियों का ,खेल

पूरे प्रदेश में हड़कंप मचाने वाले मामले को लेकर कई प्रकार की बाते सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक उक्त सेाना शहर के सराफा व्यापारियों द्वारा मंगाया गया था। जिसकी भनक पुलिस को थी जिसके चलते पुलिस ने धरपकड़ को अंजाम दिया। मामले में पुलिस द्वारा उक्त व्यापारियों की शिनाख्त भी की जा रही है जिसके बाद उन पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की सक्रियता से मामला सामने आने के बाद अब यात्री बसों में लाये जा रहे पार्सलों पर भी पुलिस की निगरानी बड़ सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*