राकेश यादव (देवरीकलाँ) नियमितीकरण, वेतन वृद्धि, स्थानांतरण नीति सहित अन्य मांगो को लेकर विगत लंबे समय से आंदोलनरत ग्राम पंचायत रोजगार सहायक शासन की बेरूखी और वादा खिलाफी से आजिज होकर अब भगवान की शरण में है।
म.प्र. पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी महासंघ के प्रदेश व्यापी अह्वान पर देवरी विकासखण्ड के में कार्यरत रोजगार सहायक अनिश्चतकालीन कलम हड़ताल पर चले गये है। विगत सोमवार को अपनी मांगो के समर्थन में एक जुट हुए रोजगार सहायकों ने स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुँचकर हनुमान जी के चरणों में ज्ञापन अर्पित किया और मांगे पूरी किये जाने की मांग की।
दर असल प्रदेश की पंचायतों में अपनी सेवाये दे रहे रोजगार सहायक लंबे समय से अपनी विभिन्न आवश्यक मांगे शासन और प्रशासन के समक्ष हर मंच से उठा चुके है। रोजगार सहायकों का कहना है कि शासन और विभाग द्वारा उनसे लगभग सभी कार्यक्रमों और योजनाओं में लगातार कार्य लिया जाता है परंतु उनके भविष्य और परिवार के दृष्टिगत उनकी जायज मांगो पर कभी ध्यान नही दिया जाता है।
जिसके कारण वह बार बार हड़ताल कर अपनी बात प्रदेश सरकार तक पहुँचाते है परंतु तमाम आश्वासनों के बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नही आया है जिसके कारण वह लगातार वादा खिलाफी से परेशान होकर जगत नियंता और बुद्धि के देवता हनुमान जी की शरण है।
आंदोलनरत रोजगार सहायकों ने बताया कि उनके द्वारा जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलयन करने या समकक्ष वेतन की मांग की गई थी। साथ ही स्थानांतरण नीति लागू करने, निलंबन अवधि में गुजारा भत्ते की पात्रता, आकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि एवं अनुकंपा सहित पी.एफ. की मांग की गई थी जिसके संबंध में उन्हे आश्वासन भी दिया गया
था परंतु उनकी जायज मांगो पर कोई विचार नही किया गया है।
इस कारण वह प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल पर जा रहे है। उन्होने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में देवरी जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी हड़ताल संबंधी सूचना दी गई है।
इस अवसर पर रोजगार सहायक सचिव संघ अध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत मनीष दुबे ,संजय यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, चंद्रभान लोघी,बृजेश विश्वकर्मा, नेतराज यादव, भोजराज चौबे, रामशंकर लोधी, चंद्रभान पटेल, विनोद विश्वकर्मा, दीनदयाल , रामजी पटेल, श्रीमती प्राची खरे, हरप्रसाद गौंड, महेश गौड़, संदीप चाचौदिया, अशोक गौंड, यशपाल राजपूत, उमेश तिवारी, नितेश जैन,
अरविंद मिश्रा, गेंदालाल अहिरवार, राजेश्वरी लोधी, श्रीमती कविता सोनी, श्रीमती स्वपनिता सिंघई, मदन राजपूत, राकेश मिश्रा, हरिकांत दुबे, प्रभाती जैन,चंद्रभान प्रजापति, मनोज साहू ,हनुमत लोधी, सुरेंद्र कातिया, चौन सिंह लोधी, लक्ष्मण लोधी ,सोमनाथ कुर्मी, राकेश कुर्मी, सौरव मिश्रा, रामजी ठाकुर, दीपक रजक, यशपाल लोघी, बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित थे।
Leave a Reply