भूमाफिया का कारनामा जीवित महिला को मृत बताकर करवा ली रजिस्ट्री

एसडीएम से की शिकायत तो जारी हुआ स्थगन आदेश

The act of land mafia got the registry done by telling the living woman as dead
The act of land mafia got the registry done by telling the living woman as dead

(बुन्देली बाबू डेस्क) प्रदेश के छतरपुर जिले में भूमाफिया का नया कारनामा सामने आया है, जिलमें जिम्मेदार राजस्व विभाग और पटवारी से मिलीभगत कर सक्रिय भू-माफिया ने जीवित महिला को दस्तावेजों में मृत बताकर उसके वारिसो से महिला के नाम से दर्ज भूमि की औन-पौने दामों में जमीन की रजिस्ट्री करा ली। मामले में शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है।

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की पीड़िता शकुन पत्नी स्व. मलखान यादव बिलहरी की निवासी है, उनके अनुसार नौगांव के वार्ड नंबर चार महोबा रोड पर स्थित गायत्री मंदिर के सामने स्थित खसरा नंबर 308, 309 एवं 311 की बेशकीमती भूमि के बारसान अशर्फी, प्रकाश, बत्ती एवं मलखान थे। गुलाब शाह बाबा के पास रहने वाले राजकुमार यादव ने उक्त भूमि अपनी पत्नी ममता यादव के नाम खरीदी गई है। शकुन ने बताया कि उसके पति मलखान की पहली पत्नी शकुन का देहांत होने के बाद उसकी दूसरी शादी हुई थी।

मलखान की दूसरी पत्नी का नाम भी दस्तावेजों में शकुन है। मलखान की पहली पत्नी से कुसुम एवं रचना दो बेटियां हैं, जबकि दूसरी पत्नी से एक पुत्र मंगल व एक पुत्री शोभा है। भू-माफिया ने मलखान की दोनों पत्नियों के नाम शकुन होने का फायदा उठाकर दस्तावेजों में पहली पत्नी शकुन का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर जीवित पत्नी शकुन को भी मृत दिखा दिया। शकुन के मुताबिक जमीन खरीदी के समय अशर्फी और प्रकाश के बारसान से तो सहमति ली गई, लेकिन बत्ती एवं मलखान के बारसान से सहमति लिए बिना ही फर्जी दस्तावेज एवं सिजरा लगाकर रजिस्ट्री करा ली गई है। इतना ही नहीं रजिस्ट्री के बाद पटवारी और तहसीलदार ने फर्जी दस्तावेजों का अवलोकन किए बिना जमीन का नामांतरण भी कर दिया। गौरतलब है कि इसी जमीन का एक मामला सिविल न्यायालय में भी विचाराधीन है।

दरअसल भू-माफिया ने जमीन के अन्य वारसान बत्ती यादव का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाने के बाद उसके छह वारसानों का सिजरा एवं सहमति न लगाकर सिर्फ तीन बारसान का सिजरा एवं सहमति पत्र लगाया और फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली। बत्ती यादव के शेष वारसानों ने भी सिविल न्यायालय में मामला पंजीबद्ध कराया है, जहां पर मामला विचाराधीन है। फिलहाल एसडीएम विनय द्विवेदी ने शकुन यादव की शिकायत पर मामले में केतन जैन पिता कमलेश जैन एवं ममता यादव पत्नी राजकुमार यादव निवासी गुलाब शाह बाबा रोड नौगांव के खिलाफ स्थगन आदेश जारी कर दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*