मंदसौर पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 20 करोड़ कीमत की ड्रग्स खेप चालक गिरप्तार

मणिपुर से राजस्थान ले जा रहे थे पुलिस की सजगता से धरे गये

Mandsaur police caught drug consignment worth 20 crores from the truck. driver arrested
Mandsaur police caught drug consignment worth 20 crores from the truck. driver arrested

(बुन्देली बाबू डेस्क) मंदसौर पुलिस ने ट्रक के केबिन में छिपाकर मणिपुर से राजस्थान ले जाई जा रही 20 करोड़ की हिरोइन ड्र्रग बरामद कर ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।

उक्त ड्रग ट्रक चालक इंफाल मणिपुर से लेकर आया था जिसकी डेलवरी उसे राजस्थान के छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ में देनी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा उसे पकड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 20 करोड़ रुपये के कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

मामले में गरोठ के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस को उच्च अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था। इसी बीच शामगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की राजस्थान पासिंग एक ट्रक में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी

मुखबिर की सूचना पर शामगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेल खेड़ा गरोठ रोड पर साकरिया खेड़ी गांव के निकट 8 लाइन अंडर
ब्रिज के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक आरजे 06 जीबी 5818 को रोककर चालक कालू सिंह पिता जालम सिंह भाटी निवासी नेतड़ा थाना कडवड जिला जोधपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी के दौरान केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रही अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के 4 पैकेट बरामद किए। इन 4 पैकेट में 20 किलो 320 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन को नॉर्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान में देने जा रहा था। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित तस्करी में शामिल जोधपुर राजस्थान पीपाड़ सिटी निवासी बंटी, छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी रफ्तार और महावीर माली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सभी फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*