एन.एच. 44 के गढ्ढो पर सागर कमिश्नर ने लिया संज्ञान, तत्काल सुधार के निर्देश

150 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर गढ्ढो से आवागमन प्रभावित वाहन चालक परेशान

Sagar Commissioner took cognizance of potholes on NH 44, directed for immediate repairs
Sagar Commissioner took cognizance of potholes on NH 44, directed for immediate repairs

(सागर) राष्ट्रीय राजमार्ग पर 44 पर मालथौन टोल से तीतरपानी टोल तक 150 किलोमीटर लंबाई में सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे होने के कारण आवागमन बाधित होने की समस्या को सागर कमिश्नर श्री वीरेन्द्र रावत ने संज्ञान में लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर तत्काल सुधार कार्य करवाये जाने के निर्देश दिये है। विभाग एवं ठेका ऐजेंसी द्वारा 10 दिवसों में गढ्ढों को चिन्हित कर भरे जाने हेतु कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

सागर कमिश्नर ने किया था पत्राचार
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 की बदहाली एवं वाहन चालकों को लगातार हो रही असुविधा को लेकर सागर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र रावत सहित पूर्व सागर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जबलपुर को लगातार पत्राचार किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मालथौन टोलबूथ से तीतरपानी टोलबूथ कुल दूरी 150 कि.मी. में मार्ग क्षतिग्रस्त होने, उसमें जगह-जगह गढ्‌ढे आदि होने से वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उसमें सुधार कराये जाने हेतु लेख किया गया। परंतु इसके वाबजूद भी सुधार कार्य संभव नही हुआ इसके बाद सागर कमिश्नर द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बिंदुवार चर्चा की गई।

तारादेही थाना के वाहन से चिरचिटा सरपंच की मौत, 1 घायल दमोह एसपी ने दिये जांच के आदेश

बैठक में समस्याओं पर हुई बिंदुवार चर्चा
सागर कमिश्नर डॉ. रावत द्वारा 27 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग के आधिकारियों, प्रबंधक तकनीकी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री अनुपम कुरेले, सीनियर जनरल मैनेजर आईआरबी टोल वे श्री सिंह एवं इंसीडेन्ट मैनेजर आईआरबी टोल-वे श्री डी एन तिरोरी के साथ बैठक एवं सुधार कार्यों की समीक्षा की गई।

संभागायुक्त डॉ. रावत द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त मार्ग को तत्काल दुरूस्त किया जावे। इस दौरान एन.एच के अधिकारियों, प्रबंधक तकनीकी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 8 टीमें विशेष तौर पर सागर क्षेत्र के राजमार्ग के सुधारीकरण, अनुरक्षण के लिए लगाई गईं हैं। इन टीमों के कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है।

10 दिवसो में आरंभ होगा मरम्मत कार्य
सीनियर जनरल मैनेजर टोल-वे द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त मार्ग के सुधार हेतु नियमित रूप से कार्य किया जावेगा। उन्होनें बताया कि आगामी 10 दिवस के भीतर गढ़ढों को चिन्हित कर उन्हें भरने की योजना तैयार की जा रही है, इस पर कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इंसीडेन्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि आईआरबी के द्वारा अपना 120 टीपीएच स्तर का हॉटमिक्स प्लॉट समानुपर, जिला-सागर में स्थापित किया जा चुका है, आगामी 05 सितम्बर से प्लांट पर कार्य प्रारंभ हो जावेगा जिससे मार्ग में सुधार को गति मिलेगी।

बैठक में उठा एनएच पर पशुओं के विचरण का मुद्दा
संभागायुक्त डॉ. रावत ने एन.एच. के अधिकारियों को उक्त मार्ग के वांछित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। डॉ रावत ने निर्देश दिए की सुधार कार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौवंश एवं अन्य पशुओं के विचारण को रोकने के लिए भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जिससे कहीं भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर की गलियों से निकली राधा-कृष्ण की बाल रूप टोलिया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*