(बुन्देली बाबू) नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पुलिस थाना अंतर्गत फुहारा चौक के समीप विगत गुरूवार रात्रि स्टेशन से घर लौट रही 23 वर्षीय युवती काजल साहू को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले पुलिस विवेचना में 23 वर्षीय देवेन्द्र पटैल की आरोपी के रूप में शिनाख्त किये जाने की बात सामने आई है जिसे हिरासत में लिया गया है। मामला एक तरफा प्यार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
घटना से नाराज मृतिका के परिजनों के साथ सकल साहू समाज ने चक्काजाम कर धरना दिया। एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मामले के आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने उसका घर तोड़े जाने सहित मृतिका के परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत गुरूवार रात्रि लगभग 10 बजे मृतिका स्टेशन से रिपटा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग से घर वापिस लौट रही थी। इसी दौरान सिंधी कॉलोनी के बीच शीतल धर्मशाला के पास अज्ञात युवक ने उसका पीछा करके उसे सरेराह गोली मार दी। घटना के बाद मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवती को स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय का वीडियों सीसीटीव्ही केमरे में दर्ज हुआ था जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था आरोपी की शिनाख्त देवेन्द्र पटैल 23 वर्ष के रूप में की गई है। मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम काजल साहू पिता महेश साहू निवासी नयाबाजार गोटेगांव बताया गया है। घटना के कुछ मिनट पूर्व जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से जबलपुर से लौटी थी। मृतिका श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर अपने घर की ओर लौट रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात आरोपी ने उसको गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना को लेकर प्रदर्शन, साहू समाज ने ज्ञापन सौपा
युवती के स्वजनों और साहू समाज के लोगों ने शुक्रवार को इस घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया और आरोपित को फांसी की सजा की मांग करने लगे। युवती के स्वजनों का कहना आरोपित युवक उनकी बेटी को दो वर्षों से परेशान कर रहा था। आरोपित को कई बार समझाया भी गया था लेकिन उसने काजल का पीछा नहीं छोड़ा। कई बार विवाद की स्थिति भी बनी थी। वहीं युवती के स्वजनों व साहू समाज ने मिलकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपित का मकान ढहाने, कड़ी कार्रवाई करने और स्वजनों को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
सकल साहू समाज ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह हमारी बहन है और आरोपित पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उसका मकान ढहाया जाना चाहिए। समाज ने इस घटना के विरोध में गोटेगांव बंद का भी आह्वान कर दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। चक्काजाम कर रहे लोगों युवती के पोस्टमार्टम से पहले आरोपित का मकान ढहाए जाने की मांग करते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सीसीटीव्ही से हुई आरोपी की शिनाख्त
हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो में आरोपित की पहचहान होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि वारदात के कुछ देर पहले ही युवती श्रीधाम रेलवे स्टेशन में जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से उतरी थी और पैदल-पैदल घर जा रही थी जिसके साथ-साथ आरोपित भी जाता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है।
विधायक ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद रात को ही नवनिर्वाचित विधायक महेंद्र नागेश भी मौके पर पहुंचे और स्वजनों से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों को आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा। वहीं शुक्रवार को महेंद्र नागेश का कहना है कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वजनों ने भी विधायक से मामले में कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की है।
Leave a Reply