मृतक मासूम की दुखी माँ को हत्या का शक, सरकार से मांगा से मांगा न्याय

विधायक हर्ष यादव परिजनों से मिले, गंभीर मामले की सूक्ष्म जांच की मांग

Unhappy mother suspected of daughter's murder, sought justice from the government
Unhappy mother suspected of daughter's murder, sought justice from the government

राकेश यादव (देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत ग्राम बासनी में गुमशुदा बालिका का क्षत-विक्षित शव जंगल में मिलने के बाद मामले में घटना और मृत्यु के कारणों को लेकर अनेक सवाल खड़े हो रहे है। मृत बच्ची की दुखी माँ ने मामले में सरकार से न्याय किये जाने की मांग करते हुए उनकी पुत्री की जघन्य की आशंका व्यक्त की है।

दुखी परिजनों से मिलने पहुँचे क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने परिजनों से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से घटना की सूक्ष्म जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

देवरी थाना के ग्राम बासनी विगत 28 अप्रेल की रात्रि घर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान गुमशुदा हुई 9 वर्षीय मासूम बालिका का शव 3 दिन बाद घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल में एक सूखे नाले में क्षत विक्षित अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। घटना की प्रकृति एवं मृत्यु के कारणों को लेकर रहस्यों के बीच परिजनों द्वारा मामले में जघन्य हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

मृत बच्ची की दुखी मां ने मांगा न्याय

गंभीर घटना की शिकार हुई 09 वर्षीय बालिका सैफाली पिता अच्छेलाल गौड़ की माँ श्रीमति वंदना गौड़ ने सरकार से न्याय की अपील की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि उनका परिवार इस इलाके में लंबे समय से निवास कर रहा है, आज दिनांक तक किसी बड़े हिंसक जानवर को उन्होने न देखा है न ही किसी पर हमले की घटना सामने आई है।

उन्हे पूरा अंदेशा है कि उनकी पुत्री जघन्य हत्या की गई है। उन्होने सरकार से अपील की है कि इस जघन्य वारदात के दोषियों को शीघ्र पकड़कर फांसी की सजा दी जाये। मृत बालिका के अन्य परिजन भी मामले में दुराचार और हत्या सहित गंभीर आरोप लगा रहे है।

वनकर्मी ने कहाँ इस इलाके में नही हिंसक जानवरों का मूमेंट

मामले में पत्रकारों द्वारा उक्त इलाके में तैनात बीट प्रभारी से बात की गई तो उसने बताया कि वह विगत 2 वर्षो से उसी बीट में तैनात है, उसके द्वारा उक्त इलाके में किसी बड़े हिंसक जानवर का मूमेंट नही देखा गया है। उसके अनुसार उस इलाके में सियार और कभी कभी भेड़िये भी देख्े गये है जो मानव आबादी से दूर रहते है। उनके द्वारा शव को इतनी दूरी तक ले जाना संभव नही है।

क्षेत्रीय विधायक ने घटना की सूक्ष्म जांच की मांग की

विगत बुधवार दोपहर मृत बच्ची के परिजनों से मिलने ग्राम बासनी पहुँचे क्षेत्रीय विधायक ने मृतिका के माता पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होने बताया कि घटना दुखद एवं अत्यंत गंभीर प्रकृति की है परिजनों द्वारा जो आशंका व्यक्त की जा रही है वह बेहद संगीन है मामले की किसी बड़ी ऐजेंसी से सूक्ष्म जाचं की जानी चाहिए ताकि सच्चाई उजागर हो सके। उन्होने कहा कि वह प्रदेश सरकार से मांग कर रहे है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाये, न्याय की लड़ाई में वह पीड़ित परिवार का पूरा साथ देंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*