(बुन्देली बाबू डेस्क) दतिया जिले के विभिन्न थानों में विगत 15 वर्षों में जप्त किए गए अवैध असलहो को नष्ट करने की कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में सैकड़ों अवैध कट्टे, पिस्टल, कारतूसों से भरे पड़े शस्त्रागार को सोमवार को खाली किया गया। इसके बाद अवैध असलाह को बुडलोजर चलवाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर एसपी प्रदीप शर्मा और एएसपी कमल मौर्य सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के थानों में वर्ष 2005 से 2019 तक के प्रकरणों में जमा 619 आग्नेय शस्त्र कट्टे, पिस्टल व 740 कारतूसों पर बुलडोजर चलाकर विधिवत नष्टीकरण की कार्रवाई हुई।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक स्तर से सभी थानों में बेहतर साफ सफाई एवं रिकार्ड संधारण के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के पालन में एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा जिले के सभी थानों, पुलिस लाइन के मालखानों के लंबित जप्तशुदा अवैध आग्नेय शास्त्रों का नष्टीकरण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त कर उक्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
जिसके तहत थानों से आर्म्स एक्ट के वर्ष 2005 से 2019 तक के प्रकरणों में न्यायालय से निर्णय उपरांत पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 आग्नेय शस्त्र, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूसों को नष्टीकरण योग्य चिंहित किया गया। जिसके नष्टीकरण की कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय दतिया से अनुमति भी ली गई थी।
Leave a Reply