पहलवानों के समर्थन में आई 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम, जारी किया बयान

संयुक्त बयान जारी कर सरकार के मुद्दा जल्द सुलझाये जाने की मांग की

1983 World Cup winning cricket team came in support of wrestlers, released statement
1983 World Cup winning cricket team came in support of wrestlers, released statement

(बुन्देली बाबू डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों को अब 1983 में वर्ल्ड विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन मिला है। उन्होने आंदोलनरत पहलवानों से जल्दबाजी में निर्णय न लेने का आग्रह करते हुए सरकार से मुद्दे को जल्द सुलझाये जाने का आग्रह किया है।

विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई अन्य पहलवानों ने अपने पदक गंगा में बहाने का फैसला लिया। यह दिल दहला देने वाला है। हम उनके पदक फेंकने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि पदक अर्जित करना आसान नहीं है और हम सरकार से इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने का आग्रह करते हैं।

बलिदान, संकल्प और धैर्य से बने है चैम्पियन

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम ने पहलवानों के विरोध पर बयान जारी किया। कपिल देव की अगुवाई वाली टीम में शामिल मदन लाल, सुनील गावस्कर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, दिलीप वेंगसरकर समेत कई खिलाड़ियों ने कहा कि हम अपने चौंपियन पहलवानों के साथ मारपीट से व्यथित और परेशान हैं। हमें सबसे अधिक चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं। उन पदकों में वर्षों का प्रयास, बलिदान, संकल्प और धैर्य शामिल है और वे न केवल उनके लिए बल्कि देश का गौरव हैं।

टीम ने संयुक्त बयान में कहा कि हम पहलवानों से आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और यह भी आशा करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्दी से हल किया जाएगा। देश के कानून को कायम रहने दो।

5 जून को अयोध्या में होने वाली महारैली रद्द

https://twitter.com/ANI/status/1664601614429323264
अयोध्या में होने वाली महारैली को बृजभूषण शरण ने स्थगित कर दिया है। डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी साझा की है। बृजभूषण शरण सिंह ने घोषणा की है कि 5 जून के अयोध्या में होने वाली ‘जन चेतना महारैली, अयोध्या चलो’ को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा है, क्योंकि उनके खिलाफ पुलिस की जांच चल रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*