बालासोर रेल दुर्घटना घटनास्थल पहुँचे प्रधानमंत्री बोले दोषियों को बख्शा नही जाएगा

दुर्घटना में अब तक 261 की मौत 900 के घायल होने की बात सामने आई

Prime Minister reached the spot of Balasore train accident, said the culprits will not be spared
Prime Minister reached the spot of Balasore train accident, said the culprits will not be spared

(बुन्देली डेस्क) उड़ीसा के बालासोर में विगत शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुँचे और रेस्क्यु में लगे अधिकारियों से जानकारी ली। बाद में वह दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सरकार इस हादसे को लेकर बेहद गंभीर है और इसके लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।

प्रधानमंत्री बोले दर्दनाक और मन विचलित करने वाला हादसा

रेल दुर्घटना के सबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत बड़ा दर्दनाक़ और वेदना से भी परे मन को विचलित करने वाला है. जिन परिवारजनों को इंजरी हुई है, उनके लिए भी सरकार, उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. जो परिजन हमने खोए हैं, वो तो वापस नहीं ला पाएंगे लेकिन सरकार उनके दुख में, परिजनों के दुख में उनके साथ है।

सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है, हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सज़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होने कहा कि मैं ओडिशा सरकार का भी, यहां के प्रशासन के सभी अधिकारियों का जिन्होंने जिस त्वरा से इस परिस्थिति में, अपने पास जो भी संसाधन थे, लोगों की मदद करने का प्रयास किया. यहां के नागरिकों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं

क्योंकि उन्होंने संकट की घड़ी में चाहे ब्लड डोनेशन का काम हो, चाहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की बात हो, जो भी उनसे बन पड़ता था करने का काम किया है. खासकर इस क्षेत्र के युवकों ने रात भर मेहनत की है। मैं इस क्षेत्र के नागरिकों का भी आदर पूर्वक नमन करता हूं कि उनके सहयोग के कारण ऑपरेशन को तेज़ गति से आगे बढ़ा पाए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे ने अपनी पूरी शक्ति, पूरी व्यवस्थाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में, आगे रिलीफ के लिए और जल्द से जल्द ट्रैक रिस्टोर हो, यातायात का काम तेज़ गति से फिर से आए, इन तीनों दृष्टि से सुविचारित रूप से प्रयास आगे बढ़ाया है.
उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं आज स्थान पर जाकर सारी चीजों को देखकर आया हूं. अस्पताल में भी जो घायल नागरिक थे मैंने उनसे बात की है. मेरे पास शब्द नहीं है इस वेदना को प्रकट करने के लिए लेकिन परमात्मा हम सबको शक्ति दें कि हम जल्द से जल्द इस दुख की घड़ी से निकलें।

इससे पहले पीएम ने बालासोर पहुंचकर रेल दुर्घटनास्थल का जायजा लिया था. उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 900 लोग घायल हुए हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पूछा- घटना का जिम्मेदार कौन?
इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सौकड़ों लोग घायल हुए। ये देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है। मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*