परसराम साहू (सागर) पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा जिले मादक द्रव्यों के विरूद्ध आरंभ किये गये विशेष अभियान में बहेरिया थाना एवं कर्रापुर चौकी पुलिस ने थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित 2 ढाबों पर छापामार कार्रवाई कर लगभग 140 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिले चल रहे इस विशेष अभियान से अवैध शराब व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों में हड़कंप व्याप्त है।
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा सागर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब विक्रय, परिवहन, भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में चलाए जा रहे अभियान में कुल विदेशी शराब 110 लीटर, देशी शराब 140 लीटर कुल कीमती 100295 रुपए की जप्तकर 34 प्रकरण बनाए गए है जिसमे कुल 13 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
हाईवे के ढाबो से बरामद हुआ शराब का जखीरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया शेखर दुबे के अगुवाई मे थाना प्रभारी बहेरिया दिव्यप्रकाश त्रिपाठी एवं कर्रापुर चौकी प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बहेरिया क्षेत्र मे एन.एच. 44 हाईवे फोरलाईन सड़क पर स्थित ढाबों पर चौकिंग की गई। जिसमें फोरलाईन पर बाछलोन चौराहा के पास स्थित पुराना मुनमुन ढाबा एवं मरियम चौक के पास नया मुनमुन ढाबा पर तलाशी ली गई, जिसमें नये मुनमुन ढाबा पर आरोपी आशीष पिता ज्ञानकुमार चौबे उम्र 37 साल नि. नेहानगर मकरोनिया सागर का बिना लायसेंस के अंग्रेजी एवं देशी कुल बल्क लीटर 79.520 लीटर कीमती 38500 रूपये की शराब विक्रय हेतु रखे पाये जाने पर मौके पर शराब जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर अप क. 230 / 23 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
वही पुराना मुनमुन ढाबा बाछलोन चौराहा के पास तलाशी लेने पर आरोपी नीरज पिता मुरारी लाल छारी उम्र 44 साल नि हनुमान कॉलोनी पोहरी रोड शिवपुरी हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी थाना मकरोनिया सागर का अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देशी कुल बल्क लीटर 57.04 लीटर कीमती 16480 रूपये की अवैध शराब रखे पाये जाने पर उक्त शराब जप्त कर आरोपी आरोपी नीरज छारी के विरूद्ध अप क. 231 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। अवैध शराब के स्त्रोत का पता पूँछताछ कर विवेचना कार्यवाही मे लगाया जा रहा है। अवैध शराब पर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में दिव्यप्रकाश त्रिपाठी थाना प्रभारी बहेरिया, उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्रआर 181 दिनेश राजपूत, प्रआर 650 सहयोग कुमार, प्रआर 30 कैलास विश्वकर्मा, आरक्षक 1058 दिनेश कुर्मी, आर. 1616 सतेन्द्र सिंह, आरक्षक दीपांश पाठक, आरक्षक 1983 नरेश का कार्य सराहनीय रहा।
Leave a Reply