(देवरीकलाँ) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के देवरी पहुँचने से पूर्व ही पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन पर आमादा कांग्रेस नेताओ को गिरप्तार कर लिया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया उनका कहना था कि शासन द्वारा विगत वर्षो में की गई क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर वह यात्रा प्रभारी को ज्ञापन देना चाहते थे।
देवरी क्षेत्र में प्रदेश सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पुलिस चाक चौबंद दिखी यात्रा के संभावित विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं की को हिरासत में लिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार यात्रा सोमवार को 12 बजे देवरी नगर में प्रवेश करना था यात्रा का विपक्षी दल द्वारा बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस आशंकित थी .
जिसके चलते उसके द्वारा यात्रा के आगमन से पूर्व ही स्थानीय विधायक निवास के बााहर एकत्र कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे पुलिस द्वारा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्षों सहित मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं लगभग 40 से अधिक कार्यकर्तााओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस उन्हे वाहनों में भरकर ग्राम सिलारी स्थित खेल परिसर ग्राउंड ले गई और जन आशीर्वाद यात्रा के उपरांत उन्हे रिहा कर दिया गया।
पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद जुलूस की शक्ल में देवरी नगर की सड़कों से निकले और जमकर नारेबाजी। एवं नगरपालिका चौराहे पर स्थानीय तहसीलदार प्रीतिरानी चौरसिया को ज्ञापन देकर क्षेत्र साथ हो रहे सौतेलेपन एवं विकास
कार्यो को रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बाबा राजौरिया, नगर अध्यक्ष
गौरव पाड़े सहित मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल थे।
Leave a Reply