राकेश यादव (केसली) संस्कृति की रक्षा और मातृभूमि के स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली अमर वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर सागर जिले के केसली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं गौंड समाज के धर्माचार्य एवं हजारों ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम का आरंभ केसली मंडी प्रांगण में समाज के एकत्री करण से हुआ जिसके पश्चात केसली नगर के मुख्य मार्ग से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, रैली में रानी दुर्गावती की आकर्षक झांकी निकाली गई।
रैली के रानी दुर्गावती तिराहे पर पहुँचने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा अमर वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर के प्रमुख चौराहो पर रैली का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया एवं पुष्पहारों से आगवानी की गई।
मण्डी प्रांगण पहुँचने पर रैली सामाजिक सभा में परिवर्तित हो गई इस अवसर पर समाज के धर्माचार्यों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में शिवानी धुर्वे, सपना धुर्वे ने मंच पर गौंड संस्कृति का गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष प्रहलाद सिंह की श्रीमति श्रीबाई के निधन पर 2 मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विघायक हर्ष यादव ने कहा कि अमर वीरांगना रानी दुर्गावती क्षेत्रीय स्वाभिमान और संस्कृति की रक्षक थी जिन्होने अपनी महान वीरता से सिर्फ मुगल सेना को ही शिकस्त नही दी बल्कि अपने न्याय और सुशासन के लिए इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होने कहा कि गौंडवाना का इतिहास गौरव, वीरता और स्वाभिमान के लिए जाना जाता है, आज भी यह समाज अपनी संस्कृति के साथ धार्मिक और सामाजिक मूल्यों को संजोये हुए है।
विधायक हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा शासन काल में आदिवासी समुदाय के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है, सागर जिले में में 3 जिला पंचायत सदस्य आदिवासी समाज से हैं उनको जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाया जा सकता था लेकिन भाजपा शासन द्वारा आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होने केसली नगर में शीघ्र ही अमर शहीद बिरसा मुण्डा की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि आवश्यक है हम इन महानायकों और आदर्शो से प्रेरणा लेकर समाज को विकास और समृद्धि के शिखर पर ले जाये।
कार्यक्रम को धर्माचार्य त्रिरूमाल अमर सिंह मरकाम, त्रिरूमाल देवदास उईके, त्रिरूमाल देशराज ध्रुवे, त्रिरूमाल बलराम तुकराम सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के पूर्व गोंड समाज के युवा साथियों द्वारा सहजपुर से केसली तक बाईक रैली निकाली गई जिसका समापन रानी दुर्गावती तिराहे पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना समाज महासभा के संभागीय अध्यक्ष थान सिंह तेकाम ने की इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जनकरानी करनसिंह गौड़, वंदन पुर्ते, कैलाश कुर्राम, रजत सिंह दीवान जयश जिला अध्यक्ष, हरीशचंद्र लोधी गुड्डू अमोदा, शिवराज दीवान, अनिरूद्ध ठाकुर, उमेश खेहुरिया, सरमन लोधी, रामशंकर सिंह चौंका सरपंच , रामक्रेश तेकाम, भूरे सरपंच, मोती गौड़, श्रीमति भागवती सरपंच मुहली,राजकुमार सिंह पूर्व सरपंच गुटौरीपाना, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे
Leave a Reply