(बुन्देली बाबू सागर) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह में ट्विटर वार ने सागर की राजनीति में गरमाहट ला दी है। बीना में युवक की मौत से उपजी बात प्रताड़ना के आरोपों और राजनीति से समन्दर और सूखी बाबड़ी तक जा पहुँची है। मामले को लेकर बीना से भाजपा विघायक महेश राय ने भी प्रेस वार्ता कर दिग्विजय सिंह को झूठ बोलने वाला कहा है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों सागर जिले की राजनीति में खासी रूचि दिखा रहे है, हाल ही में हुए उनके दौरों और सुरखी में वन विभाग द्वारा दलित परिवारों आवासों के तोड़े जाने के मामले में वह खासे सक्रिय रहे। अब बीना में हुई एक युवक की मौत के मामले में उनके निशाने पर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह है। उक्त युवक द्वारा मंत्री की सभा में फसल क्षति की राहत राशि नही दिये जाने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी। बाद में उसकी मौत की बात सामने आई पुलिस द्वारा इसे आत्महत्या बताकर मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
सागर जिले की बीना तहसील के ग्राम लहटवास निवासी पिता सुरदीप पिता संतोष ठाकुर द्वारा पुलिस के मुताबिक 2 दिन पूर्व आत्महत्या कर ली गई है उक्त मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। मामले में एडीशनल एसपी ज्योति सिंह द्वारा भी विगत रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। उन्होने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
उक्त मामले को लेकर विगत रविवार को प्रदेश केपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मृतक युवक का एक वीडियों ट्विटर पर पोस्ट किया गया था जो मंत्री भूपेन्द्र सिंह के 5 मई को आयोजित एसडीएम कार्यालय के लोकार्पण का बताया गया है। उक्त वीडियो में युवक द्वारा सभा में मुआवजा राशि न मिलने की बात कही गई थी।
उक्त वीडियो के जरिये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया कि मंत्री भूपेंद्र सिंह जी के सामने ओलावृष्टि से प्रभावित फसल की मुआवजा राशि नहीं मिलने की बात करने वाले युवक सुरदीप पिता संतोष ठाकुर निवासी ग्राम लेहटवास तहसील बीना, ज़िला सागर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
उन्होने आरोप लगाया कि मंत्री जी की सभा में बोलने पर पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज किया था एवं युवक का टपरा गिराया गया था जिससे युवक परेशान था। प्रशासन द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था एक व्यक्ति द्वारा मुझे यह सूचना मिली है। मैं पता लगा रहा हूँ।
कांग्रेस नेता की ट्विटर पर इन पोस्टों के बाद जिले की राजनीति गर्म हो गई मामले को लेकर बीना के भाजपा विधायक महेश राय और प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला।
भूपेन्द्र सिंह बोले सूखी बाबड़ी को समन्दर समझ बैठे थे लोग
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्विटर पर आरोपों के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ट्विटर पर उन पर जमकर हमला बोला एक के बाद एक 6 ट्विटों में उन्होने मामले के संबध में तथ्य रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को नसीहत भी दी।
उन्होने कहा कि कभी सुनते थे कि दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की राजनीति का समंदर हैं। पर आज देख रहा हूं कि कहने वाले सूखी बावड़ी को समंदर समझ बैठे। अचंभित हूं आपकी सुनी सुनाई, तथ्यहीन राजनीति से, सत्य और तथ्य से ऐसा दुराग्रह। उन्होने बताया कि जिस किसान का मामला उठाया जा रहा है उसके नाम कोई भूमि ही नही है।
उसके भाई को पूर्व में ही 16 हजार रूपये मुआवजा दिया जा चुका था जिसके ट्रांजेक्शन संबंधी साक्ष्य भी उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये। साथ ही उनके द्वारा उसका टपरा गिराये जाने को भी झूठा करार देते हुए उसके चित्र सांझा किये साथ ही मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपनी पोस्ट में दिग्विजय सिंह को लिखा कि कि आपके सारे आरोप मनगढ़त है आपने कद की तो लाज रख ली होती पता करते फिर ट्विट करते तो आपको लज्जित न होना पड़ता।
उन्होने एक अन्य ट्विट लिखा कि सुरदीप की मृत्यु की जांच पुलिस कर रही है। लेकिन आपने जांच के निष्कर्ष की प्रतीक्षा किये बिना ही राजनैतिक आरोप जड़ दिये। पर आप भूल गए की कांग्रेसी झूठ के पॉंव नहीं होते, बस पंजे होते हैं।
बीना विधायक भी रहे हमलावर
मामले को लेकर बीना से भाजपा विधायक भी हमलावर रहे उन्होने पत्रकार वार्ता कर मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर आरोप लगाये उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह को झूठ बोलकर पार्टी को बदनाम करने की आदत है। जिस युवक ने मंत्री की सभा में मुआवजा न मिलने की बात कही थी, उसके भाई रविन्द्र सिंह को करीब सोलह हजार मुआवजा दिया गया है। युवक पर न मामला दर्ज किया गया है और न ही कोई टपरा हटाया गया है। सभी आरोप झूठे हैं और दिग्विजय सिंह को माफी मांगनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आत्महत्या का कारण सामने आ जाएगा।
Leave a Reply