(देवरीकलाँ) विगत 21 जून को देवरी नगर के नगरपालिका चौराहे पर आदिपुरूष फिल्म बेन किये जाने एवं महाकाल लोक में हुए भृष्टाचार मामले में कांग्रेस द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला जलाये जाने की घटना को संज्ञान में लेकर देवरी थाना पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताआंें के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 21 जून को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ ने आदिपुरूष फिल्म के दोयम दर्जे के फिल्मांकन एवं उसके विवादित संवादों को लेकर विरोध करते हुए फिल्म पर प्रदेश में बेन लगाये जाने की मांग की थी।
इस विरोध प्रदर्शनके दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन भी किया गया था। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान थाना पुलिस की अनुपस्थिति भी चर्चाओं में रही थी। उक्त मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन व्यक्यिों के विरूद्ध धारा 147, 285 एवं 341 ता.हि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस का मानना है कि उपस्थित व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर रास्ता रोककर उपद्रव किया एवं लापरवाही पूर्वक
ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया जिससे शांति भंग होने की संभावना थी।
Leave a Reply