परसराम साहू (सागर) सोमवार दोपहर सागर में नाजिर शाखा के समीप लोकायुक्त टीम सागर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान की भूमि के सीमांकन की एवज में 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए हल्का पटवारी को रंगे हाथो पकड़ा है।
विगत 48 घंटे में लोकायुक्त द्वारा रिश्वत के मामले शहर में दो पटवारियों को ट्रेप किया गया है। लोकायुक्त सागर द्वारा विगत 5 दिवसों में जिले के सरकारी महकमे से जुड़े 3 व्यक्तियों को रिश्वत के मामले में रंगे हाथो गिरप्तार किया गया गया है।
लोकायुक्त टीम द्वारा की गई यह तीसरी कार्रवाई है इसके पूर्व भी टीम द्वारा दो अन्य सरकारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक बाबू एवं एक पटवारी को ट्रेप किया था।
प्राप्त जानकारी शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह दांगी ग्राम पड़रिया का निवासी है जिसके द्वारा अपनी भूमि का सीमांकन करवाना था जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। हल्का क्रमांक 101 के पटवारी गौरव मिश्रा द्वारा कार्य के ऐवज में उससे रिश्वत की मांग की गई थी। जिसको लेकर कृषक द्वारा लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मामले में लोकायुक्त सागर द्वारा जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद लोकायुक्त टीम द्वारा योजना अनुसार सोमवार दोपहर में नाजिर शाखा के समीप शिकायतकर्ता कृषक से पटवारी द्वारा मांगे गये रिश्वत के पैसे दिलाये गये और तत्काल बाद आरोपी को रिश्वत में लिये गये रूपयों के साथ गिरप्तार किया गया। मामले में लोकायुक्त सागर द्वारा आरोपी के विरूद्ध भृष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में उ.पु.अ. मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं नीलेश पांडे शामिल थे।
48 घंटे में 2 पटवारी हुए ट्रेप
सागर जिले के सरकारी महकमों में बढ़ रहे भृष्टचार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा पिछले 48 घंटो में ही शहर के 2 पटवारियों को किसानों से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है।
इससे पूर्व विगत शनिवार को लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा नामांतरण के मामले में किसान से बीयर बार में 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को ट्रेप किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के राहतगढ़ तहसील के लुहर्रा गांव निवासी संजय कुर्मी एक नामांतरण मामले में पटवारी उसे परेशान कर रहा था, पटवारी द्वारा 8 हजार रूपये रिश्वत में मांगे गये थे.
जिसके बाद लोकायुक्त सागर द्वारा कृषक की शिकायत की पुष्टि के पश्चात योजना बद्ध कार्य करते हुए पटवारी अनुराग ताम्रकार को बीयर बार बुलाकर किसान से रिश्वत दिलाई गई और उसे रंगे हाथो गिरप्तार किया गया था। आरोपी के विरूद्ध सिविल लाईन थाना में भृष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
लोकायुक्त की धड़ाधड़ कार्रवाईयां फिर भी भृष्टाचार पर नही लगी लगाम
लोकायुक्त सागर द्वारा सरकारी महकमें में फैले भृष्टाचार के सफाये के लिए जिले और संभाग में लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी सरकारी तंत्र में जड़े जमाये बैठे भृष्टाचार पर लगाम संभव नही हो सकी है।
बीते पखवाड़े पर नजर डाले तो लोकायुक्त सागर द्वारा विगत 14 जून को बीना में मंडी सचिव और बाबू को व्यापारी से 8430 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरप्तार किया था। इसके उपरांत टीम द्वारा 21 जून को सागर के दक्षिण वनमंडल अधिकारी कार्यालय में फर्नीचर लाईसेंस जारी करवाने के ऐवज में देवरी निवासी युवक से 4 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए कार्यालय में पदस्थ वन रक्षक को रंगे हाथो गिरप्तार किया था।
इसके बाद विगत 24 जून एवं 26 जून को राजस्व विभाग के पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरप्तार किया गया है।
Leave a Reply