मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी थाना पुलिस ने लंबे समय के बाद एक बार फिर क्षेत्र में गांव गांव फैल रहे सफेद नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के बेलढाना गांव से 3 आरोपियों को स्मैक पावडर सहित गिरप्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरप्तार आरोपियों से 35.87 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया गया है। जिसकी बाजारू कीमत लगभग 3 लाख 85 हजार रूपये बताई जा रही है। गिरप्तार आरोपियों में एक महिला आरोपी शामिल है।
थाना पुलिस जारी प्रेस नोट में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आरंभ किये गये मादक पदार्थ बैचने वालों के विरूद्ध अभियान में विगत 24 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढाना से मन्नू उर्फ मनोज पिता मेहरबान लोधी 35 वर्ष के कब्जे से 15.52 ग्राम स्मैक पावडर कीमत 1 लाख 55 हजार रूपये सहित एक मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा इसी ग्राम के प्रदीप पिता गौरीशंकर दुबे 40 वर्ष एवं उसकी पत्नि श्रीमति नम्रता पति प्रदीप दुबे 29 वर्ष के कब्जे से 20.35 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया गया है। जिसकी बाजारू कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये एवं एक स्विफ्ट कार क्रमांक एम.पी.15 सीसी 5829 जब्त की गई है। थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत पृथक पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
लंबे समय बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
देवरी थाना क्षेत्र में सफेद नशे के इस काले कारोबार को पकड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास किये जा रहे थे। पूर्व में भी पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके थे। पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था जिसके चलते आरोपियों की धरपकड़ संभव हो सकी। पुलिस द्वारा इससे पूर्व भी विगत एक वर्ष पूर्व एक आरोपी को स्मैक पाउडर सहित गिरप्तार किया गया था।
मामले की जांच में हो सकते है बढ़े खुलासे
आरोपियों की गिरप्तारी के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी शशिकांत सरयाम ने बताया कि मामले में आरोपियों से माल बरामदगी के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जिसमें आरोपियों के स्मैक के स्त्रोत सहित अन्य जानकारी सामने आने की संभावना है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों की धरपकड़ एवं बरामदगी में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे, उपनिरीक्षक निशांत भगत, प्रधान आरंक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक मनीष, आशीष, लवकुश, भूपेन्द्र, कुलवंत एवं महिला आरक्षक अर्चना जावरे की भूमिका सराहनीय
रही।
Leave a Reply