(बुन्देली बाबू सागर) सागर जिले के राहतगढ़ थाना अंतर्गत सीहोरा पुलिस चौकी इलाके में विगत बुधवार रात्रि चोरी के बाद भाग रहे चोर को पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों गिरप्तार किया है। चोर से पुलिस द्वारा चोरी किया गया मोबाइल एवं नगद राशि भी बरामद कर ली है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात चोर ने सीहोरा निवासी अभिषेक अहिरवार के घर में सेंध लगाई और चोर घर में रखा मोबाइल और नकद रुपए लेकर भाग गया। वारदात सामने आते ही फरियादी अभिषेक ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चोरी कर भाग रहे आरोपी विकास पुत्र प्रकाशचंद जाटव उम्र 23 साल निवासी 14 मोहाल गुरुगोविंद सिंह वार्ड सागर को धरदबोचा। आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी का मोबाइल और नकद रुपए जब्त हुए। मामले में पुलिस आरोपी विकास को पकड़कर पुलिस चौकी लाई जहां पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की तीन वारदातें करना कबूल किया। सीहोरा पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि आरोपी विकास के खिलाफ चोरी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी विकास को जेल भेज दिया है।
Leave a Reply