नरसिंहपुर पुलिस ने फार्चूनर गाड़ी में पकड़ा 90 लाख का गांजा, आरोपी फरार

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से लग्जरी कारों से प्रदेश में आ रही गांजे की खेप

Narsinghpur police caught 90 lakh ganja in Fortuner vehicle, accused absconding
Narsinghpur police caught 90 lakh ganja in Fortuner vehicle, accused absconding

(बुन्देली बाबू डेस्क) प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के जरिये अन्य प्रदेशों से बड़े पैमाने पर गांजे की तस्कारी की जा रही है। पुलिस की नजरों से बचने के लिए अब माफिया लग्जरी कारों का सहारा ले रहे है। विगत गुरूवार को नरसिंहपुर ने गांजा तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए गांजे से भरी फार्चूनर कार को पकड़ा जिससे 90 लाख रूपये मूल्य का 360 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस कार्रवाई की भनक पाकर आरोपी मौके से फरार हो गये पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। यह पहला अवसर नही है जब राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के माध्यम से अन्य प्रदेशों से लाये जा रहे गांजे की धरपकड़ की गई हो इससे पूर्व सागर जिले के महाराजपुर एवं देवरी सहित नरसिंहपुर जिले के सुआतला एवं अन्य थानों द्वारा गांजे की खेपे पकड़ी गई है।

विगत दिवस नरसिंहपुर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी खेप नागपुर-सिवनी के रास्ते से एक वाहन में लाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे फोरलाईन सड़क पर आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की कई थी। परंतु आरोपी इसकी भनक पाकर दूसरे रूट से भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस द्वारा वाहन को पकड़कर गांजे की खेप बरामद कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थाे की रोकथाम करने अभियान चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नागपुर तरफ से एक कार गांजा की बड़ी खेप लेकर आ रही है।

जो जिले के रास्ते से आगे जाएगी। सूचना के बाद पुलिस बुधवार की दोपहर से ही अलर्ट थी और इस संबंध में नरसिंहपुर करेली थाना की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था। नागपुर से सिवनी होते हुए जैसे ही कार क्रमांक आरजे 01 यूबी 2984 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर आई तो पुलिस ने उसे पकड़ने पीछा शुरू कर दिया।

जैसे ही कार कठौतिया के आगे हाइवे छोड़कर गिधवानी मार्ग की ओर बढ़ी तो करेली पुलिस की टीम भी पीछे हो गई। पुलिस को देख कार सवार आरोपितों ने गिधवानी-भुगवारा रोड पर कार छोड़ी और भाग गए।

करेली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के साथ पुलिस टीम ने जब कार की जांच की तो उसमें अलग-अलग पैकेट में गांजा मिला। पुलिस ने उक्त गांजा की मात्रा करीब 360 किलो बताई है। जिस कार में गांजा की खेप जा रही थी वह फार्चुनर कार है जिसकी कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा की उक्त बड़ी खेप कहां से आई थी और इसे कहां जाना था। वाहन में मिले तथ्यो के आधार पर पुलिस आरोपितों की पतासाजी में जुट गई है। उक्त कार्रवाई में एसआइ ओपी शर्मा, मनीष मरावी, प्रधान आरक्षक कुलदीप कुमार, राजेश बागरी, सत्येंद्र, पंकज राजपूत, सुदीप ठाकुर, मनोज सिलावट, आसिफ खान आदि की सराहनीय भूमिका बताई जा रही है।

आरोपियों की सूचना पर 10 हजार का इनाम
लग्जरी कार में गांजे की तस्कारी कर रहे मौके से आरोपियों की गिरप्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास आरंभ किये गये है, आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की सूचना देने या उन्हे गिरप्तार कराने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*