(देवरी कलाँ) देवरी नगर के संजयनगर में स्थित स्थित मदरसा सिद्धिकिया उमर बिन खत्ताब में पढ़ने वाले क्षात्रों (बच्चों) के हिब्जे कुरान व हाफिज बनने पर जलसा इस्लाहे ऐ मासरा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उलेमा ए हिन्द कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का आगाज देवरी नगर की जामा मस्जिद से बाइक रैली जुलूस निकाला कर किया गया, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए संजय नगर मदरसा मस्जिद के आयोजन स्थल पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे उलेमा ए हिन्द कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान सहित अन्य धर्मगुरूओं का जगह-जगह फूल बरसा कर एवं फुल मलाऐ पहनाकर स्वागत (इस्तकवाल) किया गया एवं जुलूस में चल रहे बाइक पर सवार मुस्लिम युवक नौजवानों ने अल्लाह की शान में एवं अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए इसके बाद संजय नगर स्थित मदरसे में जुलूस का समापन किया गया।
मगरिब की नामाज के बाद जलसा इस्लाहे ऐ मासरा प्रोग्राम का आगाज हुआ। जिसमें देवरी नगर व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए, जिसमें मदरसा उमर बिन खत्ताब के बच्चों ने कुरान ए पाक के मुताबिक जिंदगी गुजारने के लिए अल्लाह पाक के उसूलों और नियमों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। एवं बच्चों के द्वारा स्टेज पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अच्छे और बुरे कर्मों का फल अल्लाह कैसे देते हैं यह भी लोगों को बतलाया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अलग-अलग मसलों पर दिनी मालूमात की तालीम का जिक्र खूबसूरत अंदाज में किया गया एवं नातेपाक सुनाई गई, जिसके लिए उपस्थित लोगों द्वारा प्रस्तुति देने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम में पधारे उलेमा हजरतों ने दीन इस्लाम पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने बयानात फरमाए।
भोपाल के बाद सागर में बढ़े डॉग बाइट के मामले, महिला पार्षद हमले में घायल
कार्यक्रम में भोपाल से तशरीफ़ लाए जमीयत उल्माऐ हिन्द कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान साहब,ने बयान फरमाते हुए संचालित मदरसों पर प्रकाश डाला एवं मदरसो में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर विस्तार पूर्वक समझाइस देते हुए लोगों को दीन इस्लाम के महत्व को बताया एवं बुराइयों से एवं बुरे कामों से बचने एवं अच्छाइयों को जिंदगी में उतारने और अच्छे कार्य के साथ जिंदगी गुजारने के लिए लोगों को समझाएं दी। इसी दौरान मदरसा में पढ़ने वाले हाफिजे कुरान हुए सभी बच्चों की हौसला अफजाई की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव में दिखी पुरातन वैदिक संस्कृति की झलक
प्रोग्राम के समापन पर मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान साहब ने दुआ ए खास फरमाई जिसमें मुसलमान और हिंदू भाइयों के बीच अमन चौन भाईचारा कायम रहने एवं मुल्क हिंदुस्तान की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई,इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का कार्यक्रम के आयोजक एवं मदरसा संजलाक मुहम्मद हाफिज सईद साहब ने सभी का शुक्रिया अदा किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से तशरीफ़ लाए जमीअत उलमा ए हिंद कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान साहब,मुफ़्ती मु. युसूफ साहब मण्डी बामोरा,मुफ़्ती मु. मुस्तफा साहब राहतगड़, मौलाना कोषर साहब, मौलाना अहमद साहब राहतगड़, मौलाना मु.जमाल साहब गैरतगंज,कारी मुहम्मद असद साहब सागर,एवं अन्य सभी उलेमा हजरतों ने शिरकत फरमाई।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस
Leave a Reply