(देवरीकलाँ) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हलका स्तर पर फसलों को अधिसूचित किये जाने में गड़बड़ी किये जाने, शासकीय मूल्य से अधिक दामों पर खाद के विक्रय सहित ग्रामीण सड़कों की बदहाली एवं अन्य स्थानीय मुद्दो को लेकर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की अगुवाई कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौपा एवं कार्रवाई की मांग की।
देवरी एवं केसली विकासखण्ड में खरीफ फसल सीजन के दौरान यूरिया एवं डीएपी का निर्धारित मूल्य से अधिक दामों विक्रय किया जा रहा है। खाद की जमाखोरी से कृत्रिम आभाव पैदा कर किसानों से खुली लूट की जा रही है जिसको लेकर किसानों में भारी नाराजगी है।
इसी प्रकार दोनो विकासखण्डों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के हल्का स्तर पर फसलों को अधिसूचित किये जाने की प्रक्रिया में व्यापक धांधली की जा रही है। किसानों का आरोप है कि हलका पटवारी उनके द्वारा बहुलता में लगाई गई फसल के विपरीत अन्य फसलों को अधिसूचित कर बीमा कंपनियों के इशारे पर काम कर रहे है।
मामले को लेकर कांग्रेस विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवरी ने तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की लूट से बनी भाजपा की सरकार किसानों का शोषण कर रही है। पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के साथ छलावा साबित हो रही है देवरी और केसली विकासखण्ड में राजस्व अमले की मिलीभगत से बीमा कंपनियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।
दोनो विकासखण्डों में शत प्रतिशत क्षति के बाद भी विगत वर्ष की बीमा राशि का भुगतान महज 10 फीसदी किसानों को ही किया गया है। उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर नाच रहा प्रशासन फसलो की गिरदावली में जमकर गड़बड़ी कर रहा है।
आफिस में बैठकर हल्का पटवारी अधिकारियों के इशारे पर गलत फीडिंग दर्ज करवा रहे है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश के किसान, बेरोजगार युवा और नारी शक्ति इस सरकार को एक बार फिर जड़ से उखाड़ देगी और कमलनाथ की भरोसेमंद सरकार की वापिसी होगी।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय बृजपुरिया, विजय गुरू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बाबा राजौरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पाड़े सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया धरना के उपरांत प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन का वाचन पूर्व जनपद अध्यक्ष ऑचल आठया ने किया ज्ञापन में फसल बीमा योजना गड़बड़ी की जांच कराये जाने, खाद की कालाबजारी रोककर सहकारी समितियों के माध्यम से सरकारी मूल्य पर खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र की क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़को की मरम्मत कराये जाने एवं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित नई सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी की जांच कराये जाने एवं सार्वजनिक खाद्यान वितरण में गड़बड़ी की जांच एवं नियमित वितरण सुचारू कराये जाने की मांग की गई।
Leave a Reply