12 वी पूरक परीक्षा में फेल होने से हताश युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देवरी नगर के तिलक वार्ड की घटना, पुलिस विवेचना में जुटी

Desperate girl commits suicide by hanging due to failure in 12th supplementary examination
Desperate girl commits suicide by hanging due to failure in 12th supplementary examination

(देवरीकलाँ) देवरी नगर के तिलक वार्ड स्थित एक किराये के आवास में निवासरत 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पुलिस को बताया कि कक्षा 12 की पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के कारण हताशा के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना की जा रही है।

घटना के संबंध में उप निरीक्षक निशांत भगत का कहना है कि मृतिका के परिजन ने थाना आकर सूचना दी थी कि उसके द्वारा तिलक वार्ड स्थित किराये के आवास के किचिन में रस्सी के फंदे से फांसी लगा ली है। घटना के कारणों के संबंध में परिजनों का कहना है कि कल कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम आया था जिसमें वह फेल हो गई थी।

परिजनों का कहना है कि उन्ही कारणों के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है। मामले में पुलिस द्वारा उक्त तथ्य को भी संज्ञान में लिया गया है मृत्यु के कारण पोस्टमार्टम के उपरांत के बाद ही ज्ञात हो सकेंगे जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी मामले में पुलिस समस्त तथ्यों को ध्यान में रखकर विवेचना करेगी।

थाना पुलिस ने बताया कि मृतिका के पिता नजदीकी ग्राम के निवासी है उन्होने अपने बच्चों की पढ़ाई के चलते देवरी में किराये से मकान लिया था जिसमें मृतिका एवं अन्य परिजन निवास करते है उसके द्वारा कक्षा 12 की पूरक परीक्षा दी गई थी जिसका रिजल्ट विगत शनिवार को घोषित हुआ था। पुलिस द्वारा मृतिका के पिता संतोष ठाकुर की सूचना पर मामले में मर्ग कायम कर शव की पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*