राकेश यादव (देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के ग्राम बारहा के समीप हर्राखेड़ा नामक स्थान पर स्थित देवी मंदिर में शनिवार रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ की गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है घटना की सूचना के बाद डॉग स्कवायड एवं थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य तलाशे गये पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी विकासखण्ड के ग्राम बारहा से लगभग 2 किलोमीटर दूर हर्राखेड़ा नामक स्थान पर प्राचीन काल से देवी स्थान है। उक्त स्थान पर प्राचीन पाषाण प्रतिमायें एवं नक्काशी युक्त पत्थरों इसकी प्राचीनता को प्रमाणित करते है। ग्रामीण आस्थाओं का केन्द्र होने के कारण उक्त स्थान श्रद्धालुओं द्वारा विगत वर्षो में एक छोटे से मंदिर का निर्माण कराया गया है।
जिसमें दर्शन के लिए दिन में काफी संख्या में लोग पहुँचते है। परंतु उक्त मंदिर नौरादेही अभ्यारण की सीमाओं से सटे निर्जन वन क्षेत्र में होने के कारण रात्रि में उक्त स्थान सूना बना रहता है।
रविवार सुबह जब गांव का चरवाहा पशुओं के साथ मंदिर के समीप पहुँचा तो वह उसने मंदिर का ताला टूटा पाया और मंदिर के बाहर मूर्तिया एवं वस्त्र सहित अन्य पूजन सामग्री बिखरी हुई पाई। देवी प्रतिमा के खंडित किये जाने की सूचना के बाद उक्त स्थान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये। ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया है।
पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल आरंभ की गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव, भाजपा जिला मंत्री प्रीतम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों से बात की।
Leave a Reply